भिंड। जिले में लंबे समय के बाद स्वास्थ्य विभाग ने राहत की सांस ली है. जहां शुक्रवार शाम आई कोरोना संदिग्धों की सैंपल रिपोर्ट में कोई भी नया मरीज सामने नहीं आया है. बल्कि चार पुराने मरीज स्वस्थ हुए हैं, जिनकी रिपोर्ट नेगेटिव आई है. ऐसे में अब जिले में कुल मामले 455 पर थम गए हैं.
भिंड जिले में आंकड़ा 455 हो चुका है. लेकिन शुक्रवार को इस पर विराम लगा और देर शाम आई रिपोर्ट में एक भी नया मरीज नहीं मिलने से स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन ने राहत की सांस ली है. स्वास्थ्य विभाग की ओर से लगातार पुराने मरीजों के संपर्क में आए लोग और कोरोना संक्रमण के लक्षण एवं अन्य हॉटस्पॉट से आए लोगों की लगातार स्क्रीनिंग और सैंपलिंग की जा रही है. ऐसे में पहले से पेंडिंग और गुरुवार को भेजे गए सैंपल के साथ कुल 205 रिपोर्ट शुक्रवार देर शाम को मिली है.
जिले में शुक्रवार को चार अन्य पुराने मरीज जिनके सैंपल जांच के लिए भेजे गए थे, उनकी रिपोर्ट भी नेगेटिव आई है. ऐसे में ये मरीज स्वस्थ हो चुके हैं और इन्हें रात में ही डिस्चार्ज कर दिया गया है. फिलहाल सभी मरीज होम क्वॉरेंटाइन रहेंगे. जिनकी मॉनिटरिंग स्वास्थ्य विभाग की टीम की ओर से प्रतिदिन की जाएगी. जिले में अब तक 455 में से 423 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. हालांकि पहले रेफर किए गए एक मरीज कि दिल्ली में मौत हो चुकी है. ऐसे में अब भिंड जिले में कुल एक्टिव मामले महज 31 रह गए हैं.