भिंड। कोरोना वायरस संक्रमण को देखते हुए मुख्य नगर पालिका अधिकारी एनआर खेंगर ने थाना परिसर दबोह को सेनिटाइज किया है. बता दें कि नगर परिषद दबोह के द्वारा पूर्व में भी भिंड कलेक्टर के आदेशानुसार नगर में कीटनाशक दवा का छिड़काव और पाउडर का भी छिड़काव कराया गया है. जिससे मच्छरों और कोरोना वायरस के प्रकोप से बचा जा सके.
इस दौरान मुख्य नगर पालिका अधिकारी एन आर खेंगर ने कोरोना वायरस के चलते जनता से अपील की है कि वह खुद सुरक्षित रहे और दूसरों को रखें. उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए बार-बार अपने हाथों को हैंडवॉश, साबुन या पानी से अच्छी तरह साफ करें. छींकते और खांसते समय अपने मुहं व नाक को टिशु या रुमाल से ढंके. बुखार, खांसी, जुखाम होने पर तुरन्त डॉक्टर से संपर्क करें. डॉक्टर से मिलने के दौरान मुंह को मास्क, रुमाल आदि से ढके.