ETV Bharat / state

नेता प्रतिपक्ष Govind Singh ने सीएम को लिखा पत्र, करोड़ों के घोटाले पर कार्रवाई न करने का लगाया आरोप - सीएम शिवराज सिंह चौहान जीरो टॉलरेंस

नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को पत्र लिखा है जिसमें उन्होंने सीएम चौहान पर भ्रष्टाचारियों पर कार्रवाई ना करने और सिर्फ जनता के बीच जीरो टॉलरेंस को लेकर बयानबाजी का आरोप लगाया है. साथ ही नेता प्रतिपक्ष ने भिंड जिले के तमाम विभागों में हुए करोड़ों के घोटाले पर कलेक्टर और पुलिस पर भी कई गम्भीर आरोप लगाए हैं. (dr govind singh write latter to cm shivraj) (cm shivraj govind singh)

dr govind singh write latter to cm shivraj
नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह ने सीएम को लिखा पत्र
author img

By

Published : Oct 30, 2022, 4:54 PM IST

Updated : Oct 30, 2022, 5:03 PM IST

भिंड। नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह इन दिनों भिंड प्रवास पर हैं. उन्होंने सीएम शिवराज सिंह चौहान के जीरो टॉलरेंस के बयानों पर सवाल उठाया है. नेता प्रतिपक्ष ने मुख्यमंत्री को पत्र लिख कर कहा है कि ‘आप भ्रष्टाचारियों पर सिर्फ कार्रवाई करने के बारे में घोषणाएं करते हैं, दोषियों पर कार्रवाई नहीं.’ साथ ही नेता प्रतिपक्ष ने भिंड जिले के तमाम विभागों में हुए करोड़ों के घोटाले प्रमाणित होने के बाद कलेक्टर द्वारा चुप्पी साधने और पुलिस पर माफियाओं के साथ मिलकर काम करने और अवैध वसूली कराने जैसे गम्भीर आरोप भी लगाए हैं. (dr govind singh write latter to cm shivraj)

dr govind singh write latter to cm shivraj
नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह ने सीएम को लिखा पत्र

भ्रष्टाचारियों के विरूद्ध कार्रवाई: गोविंद सिंह ने अपने पत्र में लिखा कि ‘साल 2020 में गोहद तहसील में ओलावृष्टि से पीड़ित किसानों की लगभग 10 करोड़ की राशि गोहद के अनुविभागीय अधिकारी, तहसीलदार, ट्रेजरी के अधिकारियों, कर्मचारियों ने पात्र किसानों को न देकर लूट ली है. माननीय राजस्व मंत्री द्वारा विधानसभा पटल पर किसानों से हुई लूट को स्वीकार करने के बाद भी आज तक भ्रष्टाचारियों के विरूद्ध कार्रवाई न होना आपके वक्तव्यों पर प्रश्न चिन्ह लगाता है.’

विभागों में भ्रष्टाचार का आरोप : डॉ. गोविंद सिंह ने भिंड कलेक्टर की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़ा करते हुए लिखा कि ‘जिले में बैठे अधिकारी, स्व-सहायता समूहों से खाद्यान्न की काला बाजारी कराकर प्रत्येक स्व-सहायता समूह से प्रतिमाह 10 से 15 हजार रूपये वसूल कर कुपोषण को बढ़ा रहे हैं. आज भिण्ड जिले के राजस्व, जिला पंचायत, जनपद पंचायत, खनिज, महिला एवं बाल विकास विभाग, खाद्य एवं सामाजिक न्याय विभाग, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग, पोषण आहार, प्रधानमंत्री आवास एवं मनरेगा योजनाओं के तहत करोड़ों की लूट प्रमाणित होने के बाद भी कलेक्टर भिण्ड सतीश कुमार एस. चुप्पी साधे बैठे हैं.’ (bhind latest news)

नेता प्रतिपक्ष डॉ गोविंद सिंह का बड़ा बयान बोले- बीजेपी बहुमत से सत्ता में लौटी तो देश में नहीं होंगे चुनाव

पुलिस पर अवैध वसूली का आरोप: डॉ. गोविंद सिंह ने पत्र के जरिए पुलिस पर भी भ्रष्टाचार और अवैध वसूली का आरोप लगाया. उन्होंने लिखा कि जिले के थाना प्रभारियों द्वारा गिट्टी, पत्थर, रेत खनिज माफियाओं से मिलकर अवैध उत्खनन कराकर लूट की जा रही है. वहीं थाना प्रभारियों द्वारा सादा वर्दी में आरक्षकों से दिनभर रेत, गिट्टी के ट्रकों की गिनती कर प्रति ट्रक 5 हजार से 15 हजार रूपये की अवैध वसूली भी की जा रही है. दोषियों पर कार्रवाई की उम्मीद जताते हुए नेता प्रतिपक्ष ने पत्र में लिखा कि वे विपक्ष से नेता प्रतिपक्ष होने के नाते ही नहीं बल्कि प्रशासन में व्याप्त भ्रष्टाचार को खत्म करने के लिए जानकारी सीएम के संज्ञान में ला रहे हैं. साथ ही उम्मीद जताई है कि जल्द मुख्यमंत्री अपनी विश्वसनीय एजेंसियों द्वारा उच्चस्तरीय जांच करा कर दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई करेंगे. (govind singh allegations of scam in bhind) (leader of opposition dr govind) (cm shivraj singh)()

भिंड। नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह इन दिनों भिंड प्रवास पर हैं. उन्होंने सीएम शिवराज सिंह चौहान के जीरो टॉलरेंस के बयानों पर सवाल उठाया है. नेता प्रतिपक्ष ने मुख्यमंत्री को पत्र लिख कर कहा है कि ‘आप भ्रष्टाचारियों पर सिर्फ कार्रवाई करने के बारे में घोषणाएं करते हैं, दोषियों पर कार्रवाई नहीं.’ साथ ही नेता प्रतिपक्ष ने भिंड जिले के तमाम विभागों में हुए करोड़ों के घोटाले प्रमाणित होने के बाद कलेक्टर द्वारा चुप्पी साधने और पुलिस पर माफियाओं के साथ मिलकर काम करने और अवैध वसूली कराने जैसे गम्भीर आरोप भी लगाए हैं. (dr govind singh write latter to cm shivraj)

dr govind singh write latter to cm shivraj
नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह ने सीएम को लिखा पत्र

भ्रष्टाचारियों के विरूद्ध कार्रवाई: गोविंद सिंह ने अपने पत्र में लिखा कि ‘साल 2020 में गोहद तहसील में ओलावृष्टि से पीड़ित किसानों की लगभग 10 करोड़ की राशि गोहद के अनुविभागीय अधिकारी, तहसीलदार, ट्रेजरी के अधिकारियों, कर्मचारियों ने पात्र किसानों को न देकर लूट ली है. माननीय राजस्व मंत्री द्वारा विधानसभा पटल पर किसानों से हुई लूट को स्वीकार करने के बाद भी आज तक भ्रष्टाचारियों के विरूद्ध कार्रवाई न होना आपके वक्तव्यों पर प्रश्न चिन्ह लगाता है.’

विभागों में भ्रष्टाचार का आरोप : डॉ. गोविंद सिंह ने भिंड कलेक्टर की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़ा करते हुए लिखा कि ‘जिले में बैठे अधिकारी, स्व-सहायता समूहों से खाद्यान्न की काला बाजारी कराकर प्रत्येक स्व-सहायता समूह से प्रतिमाह 10 से 15 हजार रूपये वसूल कर कुपोषण को बढ़ा रहे हैं. आज भिण्ड जिले के राजस्व, जिला पंचायत, जनपद पंचायत, खनिज, महिला एवं बाल विकास विभाग, खाद्य एवं सामाजिक न्याय विभाग, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग, पोषण आहार, प्रधानमंत्री आवास एवं मनरेगा योजनाओं के तहत करोड़ों की लूट प्रमाणित होने के बाद भी कलेक्टर भिण्ड सतीश कुमार एस. चुप्पी साधे बैठे हैं.’ (bhind latest news)

नेता प्रतिपक्ष डॉ गोविंद सिंह का बड़ा बयान बोले- बीजेपी बहुमत से सत्ता में लौटी तो देश में नहीं होंगे चुनाव

पुलिस पर अवैध वसूली का आरोप: डॉ. गोविंद सिंह ने पत्र के जरिए पुलिस पर भी भ्रष्टाचार और अवैध वसूली का आरोप लगाया. उन्होंने लिखा कि जिले के थाना प्रभारियों द्वारा गिट्टी, पत्थर, रेत खनिज माफियाओं से मिलकर अवैध उत्खनन कराकर लूट की जा रही है. वहीं थाना प्रभारियों द्वारा सादा वर्दी में आरक्षकों से दिनभर रेत, गिट्टी के ट्रकों की गिनती कर प्रति ट्रक 5 हजार से 15 हजार रूपये की अवैध वसूली भी की जा रही है. दोषियों पर कार्रवाई की उम्मीद जताते हुए नेता प्रतिपक्ष ने पत्र में लिखा कि वे विपक्ष से नेता प्रतिपक्ष होने के नाते ही नहीं बल्कि प्रशासन में व्याप्त भ्रष्टाचार को खत्म करने के लिए जानकारी सीएम के संज्ञान में ला रहे हैं. साथ ही उम्मीद जताई है कि जल्द मुख्यमंत्री अपनी विश्वसनीय एजेंसियों द्वारा उच्चस्तरीय जांच करा कर दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई करेंगे. (govind singh allegations of scam in bhind) (leader of opposition dr govind) (cm shivraj singh)()

Last Updated : Oct 30, 2022, 5:03 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.