भिंड। मध्यप्रदेश के भिंड जिले में लगातार चोरी की वारदातें सामने आ रही हैं. अभी दो दिन पहले ही चोरों ने भिंड के मेहगांव में 50 लाख के माल पर हाथ साफ कर दिया था. वहीं, रविवार को दिन दहाड़े बदमाश प्रॉपर्टी खरीदने के नाम पर एक घर में घुसे और हथियारों की दम पर लाखों की लूट की वारदात को अंजाम दे दिया. घटना जिले के रौन इलाके की है, जहां बाजार में प्रॉपर्टी डीलर और सर्राफा व्यापारी अतर सिंह बघेल का घर है. तीन बदमाश अचानक उनके घर पहुंचे और प्लॉट खरीदने को लेकर बातचीत की. प्लॉट खरीदने की बात चल ही रही थी कि बदमाशों ने उन्हें दबोच लिया और उनके ऊपर बंदूक लगा दी.
सिर पर बंदूक लगा कर खुलवाई तिजोरी: फरियादी अतर सिंह ने बताया की बदमाशों ने उन्हें हथियारों के दम पर बंधक बनाया. उनके साथ मारपीट की और उन्हें अंदर लेकर गए. जहां उनकी पत्नी से कमरे का दरवाजा खुलवाया फिर अतर सिंह के सिर पर बंदूक लगाकर तिजोरी खुलवाई. बदमाश तिजोरी में रखे 10 लाख रुपये कैश और 220 ग्राम सोना बैग में भरकर ले गए. सोने की कीमत 2 लाख रुपये बताई जा रही.
लूट के बाद हाथ मुंह बांध गए बदमाश: पीड़ित ने बताया कि बदमाशों ने लूट के बाद उनके व उनकी पत्नी के मुंह में कपड़ा ठूंस दिया और दोनों के हाथ पीछे कर रस्सी से बांध दिए. इसके बाद बदमाश बाहर से कुंडी लगा कर फरार हो गए. अतर सिंह ने बताया की काफी मशक्कत के बाद वह किसी तरह गेट तक पहुंचे और धक्का देकर दरवाजा खोला. इसके बाद उन्होंने आस पड़ोस के लोगों को घटना के बारे में बताया और पुलिस को सूचित किया.
एक करोड़ से अधिक की लूट: सूत्र- इस पूरे मामले में सूत्रों से भी जानकारी सामने आयी है. सूत्रों के मुताबिक इस वारदात में करीब एक करोड़ रुपये की लूट हुई है. लेकिन दस्तावेजों की कमी होने से महज 12 लाख रुपये की लूट बतायी जा रही है. इसके साथ यह बात भी सामने आयी है की बदमाशों ने पहले रैकी भी की थी. उसके बाद लूट की वारदात को अंजाम दिया. (Crime graph increased in bhind)
Indore Crime News: गोडाउन से फेविकोल चुराने वाले 4 आरोपी गिरफ्तार, 4 लाख का सामना बरामद
तीन दिन में तीन बड़ी वारदात: भिंड जिले में इन दिनों लगातार तीन दिन में तीन बड़ी घटनाएं सामने आयी हैं. जहां शुक्रवार को मेहगांव में एक व्यापारी की दुकान से 50 लाख के सोने चांदी के गहने चोरी हुए थे. वहीं, शनिवार को भी जिले में एक घर को चोरों ने निशाना बनाया और ढाई लाख के गहने, एक रायफल और आधा दर्जन कारतूस चोरी करके ले गए थे. ऐसे में तीसरी बड़ी घटना होने से पुलिस के लिए इन वारदातों की तह तक पहुंचना एक चैलेंज साबित हो रहा है.
(Robbery in Bhind) (Robbery in property dealer house)