भिंड। ग्वालियर लोकायुक्त की टीम ने भिंड के भजपुरा इलाके में पदस्थ पटवारी मेवाराम शर्मा को 50 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. पटवारी द्वारा अजय जयंत से नामांतरण के मामले में दबाव बनाकर रुपयों की मांग की जा रही थी. इसकी शिकायत पीड़ित युवक ने लोकायुक्त से की. पीड़ित अजय जयंत ने बताया कि भजपुरा में उसके नाना ससुर का प्लॉट है, जिसका नामांतरण होना था लेकिन भजपुरा हल्का नंबर 22 पर पदस्थ पटवारी मेवाराम शर्मा द्वारा अपना काम करने की जगह पिछले डेढ़ महीने से टालमटोली की जा रही थी.
पटवारी 20 हजार पहले ही ले चुका : फरियादी ने जब बार-बार पटवारी से पूछा गया तो उसने 2 लाख रुपए की रिश्वत की मांग की. पीड़ित ने जब पटवारी से अपनी माली हालत का हवाला दिया तो 1लाख 40 हज़ार रुपये में बात तय हो गई. आरोपी पटवारी ने पैसा तीन किस्तों में देने की बात कही. पीड़ित ने बताया कि वह पहले ₹20 हजार पटवारी को दे चुका था. पटवारी की मांग से परेशान होकर पीड़ित अजय जयंत ने अपने मित्र की सलाह पर ग्वालियर लोकायुक्त से संपर्क किया. शुक्रवार सुबह दोबारा ₹50 हजार रुपए देने के दौरान लोकायुक्त ने कार्रवाई की.
ग्वालियर लोकायुक्त ने मारा छापा : ग्वालियर लोकायुक्त टीम ने बताया कि 17 अक्टूबर को पीड़ित अजय जयंत ने हल्का पटवारी मेवाराम शर्मा के खिलाफ भ्रष्टाचार और रिश्वत की मांग किए जाने की शिकायत की थी. जिसके बाद शिकायत का सत्यापन कराने के लिए लोकायुक्त पुलिस का एक कर्मचारी फरियादी अजय जयंत के साथ पहचान छिपाकर आरोपी पटवारी से मिला. जहां दोनों के बीच हुए पैसे के लेनदेन की बातचीत को टेप रिकॉर्डर की मदद से रिकॉर्ड किया गया. शिकायत सही पाए जाने पर शुक्रवार सुबह 9 बजे टीम ने भिंड के भारौली रोड बायपास स्थित आरोपी के घर के बाहर दबिश देकर पुलिस ने ₹50000 की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया. जब आरोपी के हाथ धुलवाए गए तो नोटों पर लगे केमिकल की वजह से पानी का रंग लाल हो गया. (Lokayukta caught Patwari) (Lokayukt Gwalior raid) (Patwari 50 thousand bribe)