ETV Bharat / state

MP Bhind Lokayukt Raid : नामांतरण के लिए 50 हज़ार रिश्वत ले रहे पटवारी को लोकायुक्त ने रंगे हाथों पकड़ा - नामांतरण के लिए 50 हज़ार रिश्वत

मध्यप्रदेश में लोकायुक्त की लगातार हो रही कार्रवाई के बाद भी अधिकारी व कर्मचारी रिश्वत लेने से बाज नहीं आ रहे हैं. भिंड में लोकायुक्त की टीम ने कार्रवाई करते हुए पटवारी (Lokayukta caught Patwari) को रंगे हाथों 50 हजार की रिश्वत लेते पकड़ लिया. पटवारी एक युवक से प्लॉट के नामांतरण के लिए रिश्वत की मांग कर रहा था. परेशान होकर युवक ने ग्वालियर लोकायुक्त से शिकायत की. लोकायुक्त ने पहले शिकायत की पुष्टि की . इसके बाद शुक्रवार सुबह 9 बजे पटवारी के आवास पर छापा मारा. (MP Bhind Lokayukt Raid) (Lokayukt Gwalior raid) (Patwari 50 thousand bribe)

MP Bhind Lokayukt Raid
50 हज़ार रिश्वत ले रहे पटवारी को लोकायुक्त ने रंगे हाथों पकड़ा
author img

By

Published : Oct 28, 2022, 1:56 PM IST

Updated : Oct 28, 2022, 2:12 PM IST

भिंड। ग्वालियर लोकायुक्त की टीम ने भिंड के भजपुरा इलाके में पदस्थ पटवारी मेवाराम शर्मा को 50 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. पटवारी द्वारा अजय जयंत से नामांतरण के मामले में दबाव बनाकर रुपयों की मांग की जा रही थी. इसकी शिकायत पीड़ित युवक ने लोकायुक्त से की. पीड़ित अजय जयंत ने बताया कि भजपुरा में उसके नाना ससुर का प्लॉट है, जिसका नामांतरण होना था लेकिन भजपुरा हल्का नंबर 22 पर पदस्थ पटवारी मेवाराम शर्मा द्वारा अपना काम करने की जगह पिछले डेढ़ महीने से टालमटोली की जा रही थी.

50 हज़ार रिश्वत ले रहे पटवारी को लोकायुक्त ने रंगे हाथों पकड़ा

पटवारी 20 हजार पहले ही ले चुका : फरियादी ने जब बार-बार पटवारी से पूछा गया तो उसने 2 लाख रुपए की रिश्वत की मांग की. पीड़ित ने जब पटवारी से अपनी माली हालत का हवाला दिया तो 1लाख 40 हज़ार रुपये में बात तय हो गई. आरोपी पटवारी ने पैसा तीन किस्तों में देने की बात कही. पीड़ित ने बताया कि वह पहले ₹20 हजार पटवारी को दे चुका था. पटवारी की मांग से परेशान होकर पीड़ित अजय जयंत ने अपने मित्र की सलाह पर ग्वालियर लोकायुक्त से संपर्क किया. शुक्रवार सुबह दोबारा ₹50 हजार रुपए देने के दौरान लोकायुक्त ने कार्रवाई की.

Lokayukta Arrested रिश्वत लेते सहायक यंत्री को लोकायुक्त ने रंगे हाथों गिरफ्तार किया, जाने क्यों मांगी थी घूस

ग्वालियर लोकायुक्त ने मारा छापा : ग्वालियर लोकायुक्त टीम ने बताया कि 17 अक्टूबर को पीड़ित अजय जयंत ने हल्का पटवारी मेवाराम शर्मा के खिलाफ भ्रष्टाचार और रिश्वत की मांग किए जाने की शिकायत की थी. जिसके बाद शिकायत का सत्यापन कराने के लिए लोकायुक्त पुलिस का एक कर्मचारी फरियादी अजय जयंत के साथ पहचान छिपाकर आरोपी पटवारी से मिला. जहां दोनों के बीच हुए पैसे के लेनदेन की बातचीत को टेप रिकॉर्डर की मदद से रिकॉर्ड किया गया. शिकायत सही पाए जाने पर शुक्रवार सुबह 9 बजे टीम ने भिंड के भारौली रोड बायपास स्थित आरोपी के घर के बाहर दबिश देकर पुलिस ने ₹50000 की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया. जब आरोपी के हाथ धुलवाए गए तो नोटों पर लगे केमिकल की वजह से पानी का रंग लाल हो गया. (Lokayukta caught Patwari) (Lokayukt Gwalior raid) (Patwari 50 thousand bribe)

भिंड। ग्वालियर लोकायुक्त की टीम ने भिंड के भजपुरा इलाके में पदस्थ पटवारी मेवाराम शर्मा को 50 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. पटवारी द्वारा अजय जयंत से नामांतरण के मामले में दबाव बनाकर रुपयों की मांग की जा रही थी. इसकी शिकायत पीड़ित युवक ने लोकायुक्त से की. पीड़ित अजय जयंत ने बताया कि भजपुरा में उसके नाना ससुर का प्लॉट है, जिसका नामांतरण होना था लेकिन भजपुरा हल्का नंबर 22 पर पदस्थ पटवारी मेवाराम शर्मा द्वारा अपना काम करने की जगह पिछले डेढ़ महीने से टालमटोली की जा रही थी.

50 हज़ार रिश्वत ले रहे पटवारी को लोकायुक्त ने रंगे हाथों पकड़ा

पटवारी 20 हजार पहले ही ले चुका : फरियादी ने जब बार-बार पटवारी से पूछा गया तो उसने 2 लाख रुपए की रिश्वत की मांग की. पीड़ित ने जब पटवारी से अपनी माली हालत का हवाला दिया तो 1लाख 40 हज़ार रुपये में बात तय हो गई. आरोपी पटवारी ने पैसा तीन किस्तों में देने की बात कही. पीड़ित ने बताया कि वह पहले ₹20 हजार पटवारी को दे चुका था. पटवारी की मांग से परेशान होकर पीड़ित अजय जयंत ने अपने मित्र की सलाह पर ग्वालियर लोकायुक्त से संपर्क किया. शुक्रवार सुबह दोबारा ₹50 हजार रुपए देने के दौरान लोकायुक्त ने कार्रवाई की.

Lokayukta Arrested रिश्वत लेते सहायक यंत्री को लोकायुक्त ने रंगे हाथों गिरफ्तार किया, जाने क्यों मांगी थी घूस

ग्वालियर लोकायुक्त ने मारा छापा : ग्वालियर लोकायुक्त टीम ने बताया कि 17 अक्टूबर को पीड़ित अजय जयंत ने हल्का पटवारी मेवाराम शर्मा के खिलाफ भ्रष्टाचार और रिश्वत की मांग किए जाने की शिकायत की थी. जिसके बाद शिकायत का सत्यापन कराने के लिए लोकायुक्त पुलिस का एक कर्मचारी फरियादी अजय जयंत के साथ पहचान छिपाकर आरोपी पटवारी से मिला. जहां दोनों के बीच हुए पैसे के लेनदेन की बातचीत को टेप रिकॉर्डर की मदद से रिकॉर्ड किया गया. शिकायत सही पाए जाने पर शुक्रवार सुबह 9 बजे टीम ने भिंड के भारौली रोड बायपास स्थित आरोपी के घर के बाहर दबिश देकर पुलिस ने ₹50000 की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया. जब आरोपी के हाथ धुलवाए गए तो नोटों पर लगे केमिकल की वजह से पानी का रंग लाल हो गया. (Lokayukta caught Patwari) (Lokayukt Gwalior raid) (Patwari 50 thousand bribe)

Last Updated : Oct 28, 2022, 2:12 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.