ग्वालियर। कांग्रेस में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सहारे केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया पर निशाना साधा है. कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुरेंद्र राजपूत ने रविवार को प्रेस ब्रीफिंग में आरोप लगाया कि ग्वालियर के सम्मान के लिए प्रधानमंत्री को पुष्पांजलि अर्पित करने वीरांगना लक्ष्मीबाई की समाधि पर आना चाहिए था, लेकिन वह अभिजात्य वर्ग के सिंधिया स्कूल के कार्यक्रम में शिरकत करने के बाद वापस चले गए.
कांग्रेस का बीजेपी पर आरोप: कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि सिंधिया स्कूल में आरटीई के तहत गरीब और दलित बच्चों को प्रवेश नहीं दिया जाता है. राजपूत ने कहा कि यहां पूर्व में छह दलित बच्चे पढ़ते थे, लेकिन शिवराज सरकार ने उनकी स्कॉलरशिप को रोक दिया. लिहाजा इन बच्चों को बीच में ही अपनी पढ़ाई छोड़ना पड़ी. उन्होंने कहा कि जो भाजपा नेता कांग्रेस में टिकट वितरण में असंतोष का आरोप लगा रहे हैं, लेकिन बीजेपी में कही ज्यादा घमासान है. प्रदेश के प्रभारी भूपेंद्र यादव के गनर के साथ मारपीट हो जाती है. मंत्री के साथ धक्का-मुक्की हो जाती है. वहीं प्रदेश अध्यक्ष पर टिकट बेचने के आरोप लगाए जा रहे हैं. उन्हें चोर बताया जा रहा है. हर जगह असंतोष चल रहा है. इससे महसूस होता है कि बीजेपी चुनाव लड़ने से पहले ही अपनी हार मान चुकी है और ग्वालियर में कांग्रेस बेहतर प्रदर्शन करने जा रही है.
लड़ने से पहले ही चुनाव हार चुकी बीजेपी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक दिन पूर्व ग्वालियर के सिंधिया स्कूल की 125वीं वर्षगांठ में शामिल होने ग्वालियर पहुंचे थे. कांग्रेस ने सवाल उठाया कि वीरांगना रानी लक्ष्मीबाई की समाधि स्थल पर पीएम मोदी क्यों नहीं गए? कांग्रेस प्रवक्ता सुरेंद्र सिंह ने कहा कि एक ओर भारतीय जनता पार्टी के लोग नारा लगाते थे कि कांग्रेस में टिकट वितरण के बाद बवाल है, लेकिन आज स्थिति को कुछ और देखने को मिल रही है. भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा के सामने उनके कार्यकर्ता ही नारेबाजी कर रहे हैं. इंदौर में केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव के सामने उसके गनर से मारपीट की गई तो मेरा कहना है कि भारतीय जनता पार्टी चुनाव लड़ने से पहले ही चुनाव हार चुकी है और पूरा ग्वालियर चंबल संभाग और एक-एक सीट कांग्रेस पार्टी जीत रही है.