ETV Bharat / state

भिंड के अटेर के 16 पोलिंग सेंटरों पर बूथ कैप्चरिंग का आरोप, कांग्रेस ने चुनाव आयोग से शिकायत कर री-पोलिंग की मांग की - भिंड लेटेस्ट न्यूजट

Bhind Congress Demand Re-Polling: भिंड जिले के अटेर विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी ने जिला निर्वाचन अधिकारी को आवेदन सौंपते हुए 16 मतदान केंद्रों पर पुनर्मतदान की मांग की है. उन्होंने इन केंद्रों पर बूथ कैप्चरिंग का आरोप लगाया है.

Allegation of booth capturing in Ater
अटेर के 16 पोलिंग पर बूथ कैप्चरिंग का आरोप
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Nov 19, 2023, 6:42 AM IST

भिंड। मध्यप्रदेश का भिंड जिला विधानसभा चुनाव में एक बार फिर सुर्ख़ियों में छाया हुआ है. मतदान के दिन मुरैना के दिमनी के साथ चंबल अंचल के भिंड जिले में भी हिंसा और उपद्रव की घटनाएं हुई. वहीं मतदान के बाद भोपाल में बीजेपी ने जिले की अटेर विधानसभा के 16 पोलिंग बूथ पर पुनर्मतदान की मांग कि तो अब अटेर से कांग्रेस प्रत्याशी हेमंत कटारे ने भी निर्वाचन आयोग से इसी क्षेत्र के 16 मतदान केंद्रों पर रिपोल कराने के लिए आवेदन सौंपा है.

बूथ कैप्चर कर मतदाताओं को वोटिंग से वंचित करने का आरोप: कांग्रेस प्रत्याशी हेमंत कटारे ने जिला निर्वाचन अधिकारी को सौंपे शिकायत पत्र में इस बात का जिक्र किया है कि उनके द्वारा बताए सभी 16 मतदान केंद्रों पर असामाजिक तत्वों ने बूथ कैप्चर कर जबरन मतदान किया. इसकी वजह से असल मतदाता अपना वोट नहीं डाल सके. उन्हें उनके अधिकार से वंचित कर दिया गया.

Congress Demanded Repoll in Ater booths
कांग्रेस ने रिपोल के लिए दिया आवेदन
Congress Demanded Repoll in Ater booths
कांग्रेस ने चुनाव आयोग से की शिकायत

इन मतदान केंद्रों पर रिपोल की मांग: हेमंत कटारे द्वारा मप्र निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 9 अटेर के मतदान केंद्र- रमटा केंद्र क्रमांक 79, परा नं6 के.क्र. 86, उदन्नखेडा के.क्र. 98, अनुरूद्धपुरा के.क्र. 76, रिदौली नं. 2 के.क्र. 78, रमपुरा के.क्र. 174, मृगपुरा नं 1 के.क्र. 175 , मृगपुरा नं 2 के.क्र. 176, पुर नं. 1 के.क्र. 206 , पुर नं. 2 के.क्र. 207, 10 पुर नं. 3 के.क्र. 208, देहरा के.क्र. 149, ज्ञानपुरा नं. 1 के.क्र. 258, ज्ञानपुरा नं 2 के.क्र. 259, मटघाना नं के.क्र. 132, मटघाना. नं 2 के.क्र. 133 पर रिपोल की मांग की गई है.

Also Read:

बीजेपी ने अलग 16 केंद्रों पर रिपोल की मांग की: बता दें कि कांग्रेस के साथ-साथ बीजेपी भी 16 अलग मतदान केंद्रों पर रिपोल की मांग कर रही है. इसके संबंध में भाजपा प्रत्याशी अरविंद भदौरिया की और से एक शिकायत निर्वाचन आयोग से की है. जिसमें उन्होंने आरोप लगाया है कि पीठासीन अधिकारियों ने उनकी मांग का समाधान नहीं किया. कई केंद्रों पर उन्होंने भी बूथ कैप्चरिंग कर मतदान प्रभावित करने के आरोप लगाये हैं. उनके शिकायत के संबंध में एक ज्ञापन बीजेपी के प्रतिनिधि मंडल ने प्रदेश के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी को भी सौंपा है. ऐसे में अटेर विधानसभा में कुल बीजेपी कांग्रेस ने 32 केंद्रों पर पुनर्मतदान की मांग की है.

भिंड। मध्यप्रदेश का भिंड जिला विधानसभा चुनाव में एक बार फिर सुर्ख़ियों में छाया हुआ है. मतदान के दिन मुरैना के दिमनी के साथ चंबल अंचल के भिंड जिले में भी हिंसा और उपद्रव की घटनाएं हुई. वहीं मतदान के बाद भोपाल में बीजेपी ने जिले की अटेर विधानसभा के 16 पोलिंग बूथ पर पुनर्मतदान की मांग कि तो अब अटेर से कांग्रेस प्रत्याशी हेमंत कटारे ने भी निर्वाचन आयोग से इसी क्षेत्र के 16 मतदान केंद्रों पर रिपोल कराने के लिए आवेदन सौंपा है.

बूथ कैप्चर कर मतदाताओं को वोटिंग से वंचित करने का आरोप: कांग्रेस प्रत्याशी हेमंत कटारे ने जिला निर्वाचन अधिकारी को सौंपे शिकायत पत्र में इस बात का जिक्र किया है कि उनके द्वारा बताए सभी 16 मतदान केंद्रों पर असामाजिक तत्वों ने बूथ कैप्चर कर जबरन मतदान किया. इसकी वजह से असल मतदाता अपना वोट नहीं डाल सके. उन्हें उनके अधिकार से वंचित कर दिया गया.

Congress Demanded Repoll in Ater booths
कांग्रेस ने रिपोल के लिए दिया आवेदन
Congress Demanded Repoll in Ater booths
कांग्रेस ने चुनाव आयोग से की शिकायत

इन मतदान केंद्रों पर रिपोल की मांग: हेमंत कटारे द्वारा मप्र निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 9 अटेर के मतदान केंद्र- रमटा केंद्र क्रमांक 79, परा नं6 के.क्र. 86, उदन्नखेडा के.क्र. 98, अनुरूद्धपुरा के.क्र. 76, रिदौली नं. 2 के.क्र. 78, रमपुरा के.क्र. 174, मृगपुरा नं 1 के.क्र. 175 , मृगपुरा नं 2 के.क्र. 176, पुर नं. 1 के.क्र. 206 , पुर नं. 2 के.क्र. 207, 10 पुर नं. 3 के.क्र. 208, देहरा के.क्र. 149, ज्ञानपुरा नं. 1 के.क्र. 258, ज्ञानपुरा नं 2 के.क्र. 259, मटघाना नं के.क्र. 132, मटघाना. नं 2 के.क्र. 133 पर रिपोल की मांग की गई है.

Also Read:

बीजेपी ने अलग 16 केंद्रों पर रिपोल की मांग की: बता दें कि कांग्रेस के साथ-साथ बीजेपी भी 16 अलग मतदान केंद्रों पर रिपोल की मांग कर रही है. इसके संबंध में भाजपा प्रत्याशी अरविंद भदौरिया की और से एक शिकायत निर्वाचन आयोग से की है. जिसमें उन्होंने आरोप लगाया है कि पीठासीन अधिकारियों ने उनकी मांग का समाधान नहीं किया. कई केंद्रों पर उन्होंने भी बूथ कैप्चरिंग कर मतदान प्रभावित करने के आरोप लगाये हैं. उनके शिकायत के संबंध में एक ज्ञापन बीजेपी के प्रतिनिधि मंडल ने प्रदेश के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी को भी सौंपा है. ऐसे में अटेर विधानसभा में कुल बीजेपी कांग्रेस ने 32 केंद्रों पर पुनर्मतदान की मांग की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.