ETV Bharat / state

भिंड: विधायक ने ग्राम पंचायत बबेड़ी में गौशाला का किया लोकार्पण - Gram Panchayat Baberi Gaushala Inauguration

ग्राम पंचायत बबेड़ी में विधायक संजीव सिंह कुशवाह ने गौशाला का लोकार्पण किया. साथ ही नलजल योजना के तहत टंकी का निर्माण भी किया जा रहा है. जिससे लोगों के घर तक पानी पहुंचेगा, वहीं शासकीय हाईस्कूल बबेड़ी का उन्नयन कर हायर सेकेण्डरी कर दिया गया है.

MLA inaugurated the Gaushala constructed at a cost of 27 lakhs
विधायक ने ग्राम पंचायत बबेड़ी में 27 लाख की लागत से तैयार गौशाला का किया लोकार्पण
author img

By

Published : Jul 10, 2020, 3:43 PM IST

भिंड। जिले में आज विधायक संजीव सिंह कुशवाह ने ग्राम पंचायत बबेड़ी में जय जगराम बाबा गौशाला का लोकार्पण किया. इस गौशाला का निर्माण 27 लाख रूपए की लागत से हुआ है, जहां 100 गायों को रखा जाएगा.

सड़कों पर घूमती बेसहारा गायों को गौशाला में रखकर उनकी देखभाल के लिए प्रदेश सरकार की योजना प्रोजेक्ट गौशाला के तहत भिंड के विधायक संजीव सिंह कुशवाह ने ग्राम पंचायत बबेड़ी में जय जगराम बाबा गौशाला का लोकार्पण किया. इस अवसर पर विधायक संजीव सिंह ने कहा कि विधानसभा चुनाव के दौरान जब हम गांव-गांव जाकर लोगों से जनसंपर्क कर रहे थे, तो एक ही समस्या उभरकर सामने आ रही थी की बेसहारा गायों को सहारा दिया जाए.

जिसके बाद गायों को सहारा देने के लिए व्यवस्था कराई गई और ग्राम पंचायत बबेड़ी में गौशाला का निर्माण किया गया. गौशाला में प्रारंभिक रूप से 100 गायों को रखने की व्यवस्था की गई है, साथ ही गायों के लिए शेड के अतिरिक्त चारागाह भूमि की व्यवस्था की गई है. बारिश के मौसम में बेसहारा घूमने वाली गायों के लिए छत की व्यवस्था की गई है जो जल्द ही पूरी हो जाएगी.

बता दें कि ग्राम पंचायत बबेड़ी में नलजल योजना के तहत टंकी का निर्माण भी किया जा रहा है. जल्द ही पंचायत के प्रत्येक घर में पाइपलाइन से पानी पहुंचेगा, साथ ही शासकीय हाईस्कूल बबेड़ी का उन्नयन कर हायर सेकेण्डरी करा दिया गया है. जिससे बालिकाएं गांव में ही रहकर हायर सेकेण्डरी तक अपनी शिक्षा पूरी कर सकेंगी.

भिंड। जिले में आज विधायक संजीव सिंह कुशवाह ने ग्राम पंचायत बबेड़ी में जय जगराम बाबा गौशाला का लोकार्पण किया. इस गौशाला का निर्माण 27 लाख रूपए की लागत से हुआ है, जहां 100 गायों को रखा जाएगा.

सड़कों पर घूमती बेसहारा गायों को गौशाला में रखकर उनकी देखभाल के लिए प्रदेश सरकार की योजना प्रोजेक्ट गौशाला के तहत भिंड के विधायक संजीव सिंह कुशवाह ने ग्राम पंचायत बबेड़ी में जय जगराम बाबा गौशाला का लोकार्पण किया. इस अवसर पर विधायक संजीव सिंह ने कहा कि विधानसभा चुनाव के दौरान जब हम गांव-गांव जाकर लोगों से जनसंपर्क कर रहे थे, तो एक ही समस्या उभरकर सामने आ रही थी की बेसहारा गायों को सहारा दिया जाए.

जिसके बाद गायों को सहारा देने के लिए व्यवस्था कराई गई और ग्राम पंचायत बबेड़ी में गौशाला का निर्माण किया गया. गौशाला में प्रारंभिक रूप से 100 गायों को रखने की व्यवस्था की गई है, साथ ही गायों के लिए शेड के अतिरिक्त चारागाह भूमि की व्यवस्था की गई है. बारिश के मौसम में बेसहारा घूमने वाली गायों के लिए छत की व्यवस्था की गई है जो जल्द ही पूरी हो जाएगी.

बता दें कि ग्राम पंचायत बबेड़ी में नलजल योजना के तहत टंकी का निर्माण भी किया जा रहा है. जल्द ही पंचायत के प्रत्येक घर में पाइपलाइन से पानी पहुंचेगा, साथ ही शासकीय हाईस्कूल बबेड़ी का उन्नयन कर हायर सेकेण्डरी करा दिया गया है. जिससे बालिकाएं गांव में ही रहकर हायर सेकेण्डरी तक अपनी शिक्षा पूरी कर सकेंगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.