भिंड। जिले में आज विधायक संजीव सिंह कुशवाह ने ग्राम पंचायत बबेड़ी में जय जगराम बाबा गौशाला का लोकार्पण किया. इस गौशाला का निर्माण 27 लाख रूपए की लागत से हुआ है, जहां 100 गायों को रखा जाएगा.
सड़कों पर घूमती बेसहारा गायों को गौशाला में रखकर उनकी देखभाल के लिए प्रदेश सरकार की योजना प्रोजेक्ट गौशाला के तहत भिंड के विधायक संजीव सिंह कुशवाह ने ग्राम पंचायत बबेड़ी में जय जगराम बाबा गौशाला का लोकार्पण किया. इस अवसर पर विधायक संजीव सिंह ने कहा कि विधानसभा चुनाव के दौरान जब हम गांव-गांव जाकर लोगों से जनसंपर्क कर रहे थे, तो एक ही समस्या उभरकर सामने आ रही थी की बेसहारा गायों को सहारा दिया जाए.
जिसके बाद गायों को सहारा देने के लिए व्यवस्था कराई गई और ग्राम पंचायत बबेड़ी में गौशाला का निर्माण किया गया. गौशाला में प्रारंभिक रूप से 100 गायों को रखने की व्यवस्था की गई है, साथ ही गायों के लिए शेड के अतिरिक्त चारागाह भूमि की व्यवस्था की गई है. बारिश के मौसम में बेसहारा घूमने वाली गायों के लिए छत की व्यवस्था की गई है जो जल्द ही पूरी हो जाएगी.
बता दें कि ग्राम पंचायत बबेड़ी में नलजल योजना के तहत टंकी का निर्माण भी किया जा रहा है. जल्द ही पंचायत के प्रत्येक घर में पाइपलाइन से पानी पहुंचेगा, साथ ही शासकीय हाईस्कूल बबेड़ी का उन्नयन कर हायर सेकेण्डरी करा दिया गया है. जिससे बालिकाएं गांव में ही रहकर हायर सेकेण्डरी तक अपनी शिक्षा पूरी कर सकेंगी.