भिंड। MJS कॉलेज में एक बार फिर ABVP कार्यकर्ताओं और छात्रों ने जमकर हंगामा किया. छात्रों का आरोप है कि MJS कॉलेज के प्रोफेसर ने दिल्ली JNU में हुई हिंसा को लेकर ABVP छात्र संगठन को आतंकवादी बताते हुए सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया है. जिसको लेकर आक्रोशित छात्र संगठन और दूसरे छात्रों ने जमकर नारेबाजी की. साथ ही कॉलेज परिसर में तालाबंदी की कोशिश भी की. हालांकि कॉलेज प्रशासन ने कार्रवाई की प्रक्रिया आगे बढ़ाने के आश्वासन दिया है. जिसके बाद मामला शांत हुआ. वहीं ABVP ने तीन दिनों में प्रोफेसर को सस्पेंड करने की मांग की है.
ABVP छात्र संगठन को आतंकवादी करार किया
दिल्ली JNU में हुए छात्रों और शिक्षकों पर हमले के बाद भिंड के शासकीय महाविद्यालय MJS कॉलेज में प्रोफेसर जितेंद्र बिसारिया ने सवाल उठाते हुए सोशलल मीडिया में एक भड़काऊ पोस्ट किया है. इस पोस्ट में प्रोफेसर ने ABVP छात्र संगठन को आतंकवादी करार दिया है. जिसके विरोध में ABVP ने प्रोफेसर बिसारिया पर कार्रवाई की मांग को लेकर जमकर हंगामा किया. छात्र संगठन ने कॉलेज में तालाबंदी करने के उद्देश्य से परिसर खाली भी कराया. लेकिन मौके पर पहुंचे प्रधानाचार्य और कई शिक्षकों की समझाइश और प्रोफेसर बिसारिया पर कार्रवाई के लिए उच्चाधिकारियों को सूचित किए जाने के बात के बाद मामला शांत हो गया.
प्रोफेसर बिसारिया ने दी सफाई
इस मामले पर प्रोफेसर बिसारिया का कहना है कि उनका मकसद किसी को टारगेट करना नहीं था. उन्होंने जो भी पोस्ट किया या शेयर किया वे तथ्यात्मक बातों पर किया. वहीं वे माफी मांगने को भी तैयार हैं. वहीं जानकारी के मुताबिक इससे पहले भी प्रोफेसर बिसारिया कई बार सोशल मीडिया पर जातिगत और भड़काऊ पोस्ट शेयर कर चुके हैं. जिसके लिए छात्रों में आक्रोश व्याप्त है.