भिंड। जिले के मिहोना थाना क्षेत्र के अचलपुरा गांव में नाबालिग से पांच साल तक दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है. इस घटना में पीड़िता का आपत्तिजनक वीडियो वायरल करने की धमकी देकर, एक आरोपी ने लगातार तीन साल तो वहीं दूसरा आरोपी दो साल से नाबालिग के साथ बलात्कार कर रहा था. युवती की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास शुरू कर दिए हैं.
दरअसल, मिहोना थाना क्षेत्र के अचलपुरा गांव की रहने वाली नाबालिग के साथ पड़ोस के ही रहने वाले दो युवक धमकाकर लंबे समय से उसका यौन शोषण करते आ रहे थे. पुलिस के मुताबिक पीड़िता ने अपनी शिकायत में बताया कि पड़ोस के ही रहने वाले दो युवक लंबे समय से उसका यौन शोषण कर रहे थे.
आरोपी युवक पीड़िता का अश्लील वीडियो उनके पास होने और संबंध बनाने से मना करने पर उसको वायरल करने की धमकी देकर नाबालिग का यौन शोषण करते रहे. दोनों आरोपियों द्वारा आए दिन धमकी से परेशान होकर नाबालिग ने अपने माता-पिता को इसके बारे में बताया, जिसके बाद थाने पर पहुंचकर दोनों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई. पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.