भिंड। मुरैना शराब कांड के बाद भिंड में भी जिला प्रशासन व पुलिस की नींद खुल गई है. गुरुवार को देर रात राज्यमंत्री ओपीएस भदौरिया के गांव अकलौनी में छापामार कार्रवाई की गई. जहां से पुलिस ने 2 पेटी अवैध शराब,खाली बोतल, करीब 40 लीटर ओपी और खाली पव्वे भी बरामद किए हैं. मामले में एक आरोपी की गिरफ्तारी हुई है.
वीडियो वायरल के बाद गांव में छापा
राज्यमंत्री ओपीएस भदौरिया हो या उनका गृह ग्राम अकलौनी. दोनों ही विवादों से परे नहीं हैं. हाल ही में एक अधिकारी से मिन्नते करते मंत्री का वीडियो वायरल हुआ था. अब एक वीडियो उनके गृह ग्राम अकलौनी का भी सामने आया. जिसमें अवैध शराब की फैक्ट्री के संचालन का खुलासा हुआ. ऐसा भी कहा जा रहा है कि पहले पुलिस और प्रशासन ने कार्रवाई पर रोक लगा दी थी. आरोप है कि मंत्री का गांव में आरोपियों को संरक्षण मिल रहा था.
देसी-विदेशी शराब व ओपी भी बरामद
अकलौनी में संचालित हो रही अवैध शराब की फैक्ट्री से करीब 73 लीटर विदेशी व 6.66 लीटर देसी शराब बरामद की है. साथ ही पैकिंग मशीन और अन्य सामग्री भी जब्त की गई है. लेकिन बड़ी बात ये है कि इस कार्रवाई के बाद भी पुलिस और आबकारी विभाग ने महज एक आरोपी को पकड़ा है.
कार्रवाई पर विपक्ष ने उठाए सवाल
कांग्रेस जिला अध्यक्ष जय श्रीराम बघेल ने इस मामले में कई सवाल उठाए हैं. कहा जा रहा है कि वायरल वीडियो में चार लोग दिखाई दे रहे थे. गिरफ्तारी सिर्फ एक की हुई है. कांग्रेस का कहना है क जिस मंत्री के क्षेत्र में इस तरह की गतिविधियां चल रहीं हैं, उसे जानकारी ना हो, ये संभवन नहीं है. इसके अलावा चार लोगों में से केवल एक गिरफ्तारी से साफ पता चल रहा है कि पुलिस पर दबाव है. ये भी हो सकता है कि किसी एक गरीब व्यक्ति को पकड़ कर उसका नाम लिखा दें और असली दोषियों को छोड़ दिया जाएगा.
'मंत्री के संरक्षण में चल रहा पूरा खेल'
जिला कांग्रेस अध्यक्ष जय श्रीराम बघेल का कहना है कि भिंड में चाहे रेत हो या शराब माफिया, इन्हें जिले में प्रशासन और सरकार के नुमाइंदों का संरक्षण प्राप्त है. उनकी मिलीभगत से ही यह मिलावट का खेल चल रहा है.
'भिंड में भी हो सकती है मुरैना जैसी घटना'
कांग्रेस जिला अध्यक्ष का कहना है कि अगर समय पर पुलिस और प्रशासन सही समय पर नहीं जागा तो जो हालात मुरैना में बने हैं, ऐसे ही हालात आगे भिंड जिले में भी देखने को मिलेगी. जिनमें न जाने कितने लोग खासकर युवा जहरीली शराब के शिकार हो जाएंगे. बता दें मुरैना में जहरीली शराब के चलते 24 लोग जान गवां चुके हैं.
एक आरोपी फरार
भिंड डीएसपी मोतीलाल कुशवाह ने बताया कि अकलौनी गांव में पुलिस ने अवैध शराब की फैक्ट्री पकड़ी है. गुरुवार को वीडियो वायरल होने के बाद आबकारी विभाग के साथ मिलकर छापेमार कार्रवाई की गई. पुलिस को आता देखकर आरोपी अवैध शराब को छोड़कर भागने लगे. इस दौरान एक आरोपी को पकड़ लिया गया. वहीं, एक अन्य आरोपी फरार हो गया. गिरफ्तार हुए आरोपी से पूछताछ के आधार पर फरार आरोपी की तलाश की जा रही है.