ETV Bharat / state

Exclusive: हेडगेवार-दीनदयाल उपाध्याय की अहम भूमिका, इतिहास के पुनर्लेखन की जरूरत- मंत्री

शिक्षक सम्मान समारोह (Teacher Award Function) में शामिल होने अल्प प्रवास पर प्रदेश के सहकारिता मंत्री डॉक्टर अरविंद भदौरिया रविवार को भिंड पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कर्जमाफी का इंतजार कर रहे किसानों (Farmer) को लेकर कांग्रेस (Congress) पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि हेडगेवार और दीनदयाल उपाध्याय की इतिहास में अहम भूमिका, इतिहास के पुनर्लेखन की जरूरत है.

minister arvind Bhadoriya
अरविंद भदौरिया
author img

By

Published : Sep 6, 2021, 9:23 AM IST

Updated : Sep 6, 2021, 11:36 AM IST

भिंड। प्रदेश के सहकारिता मंत्री डॉक्टर अरविंद भदौरिया (Cooperation Minister Doctor Arvind Bhadoriya) अल्प प्रवास पर शिक्षक सम्मान समारोह (Teacher Award Function) में शामिल होने के लिए भिंड (Bhind) पहुंचे, जहां उन्होंने ETV भारत से खास बातचीत के दौरान प्रदेश के MBBS छात्रों को आरएसएस (RSS) और भारतीय जनता पार्टी (Bhartiya Janta Party MP) के संस्थापकों के पाठ कोर्स में पढ़ाए जाने की तैयारी की बात लीक होने पर अपना बयान दिया. इस दौरान उन्होंने कर्जमाफी का इंतजार कर रहे किसानों (Farmer) को लेकर कांग्रेस (Congress) पर निशाना साधा.

मंत्री अरविंद भदौरिया से खास बातचीत.

शिक्षक सम्मान समारोह में भिंड पहुंचे सहकारिता मंत्री
चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग (Medical Education Minister Vishwas Sarang) के राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के संस्थापक डॉक्टर हेडगेवार (Doctor Hedgewar) और भाजपा के संस्थापक दीनदयाल उपाध्याय (BJP founder Deendayal Upadhyay) के बारे में पढ़ाए जाने को लेकर मंत्री अरविंद भदौरिया (Minister Arvind Bhadoriya) ने कहा कि वैसे तो उन्हें इस सम्बंध में जानकारी नहीं है. उनका मानना है कि देश के निर्माण में जिन लोगों की भूमिका रही उनके बारे में इतिहास लिखा गया है. लिखने वालों ने भारत के इतिहास में जहां अकबर (Akbar) के बारे में 200 पाठ पढ़ाए गए. वहीं महाराणा प्रताप (Maharana Pratap) के बारे में बहुत कम लिखा है, इसलिए इतिहास (Indian History) का पुनर्लेखन (Rewriting of Indian History) होना चाहिए. देश की गौरव गाथा के लेखन पर पुनर्विचार होना ही चाहिए.

कर्ज माफी के नाम पर किसानों को ठगा
कमलनाथ सरकार (Kamalnath Government) में हुई कर्जमाफी में कई किसान ऐसे हैं, जिन्हें सर्टिफिकेट तो मिल चुके हैं, लेकिन कर्ज माफ नहीं हो पाये हैं. उन प्रमाण पत्रों को लिए किसान आज भी कर्ज माफी का इंतजार कर रहे हैं, लेकिन अब भाजपा की सरकार (BJP Government) है.

'कमलनाथ पर दर्ज हो 420 का मुकदमा'
जब मंत्री अरविंद भदौरिया से पूछा गया कि इन किसानों कर्ज माफ होगा या नहीं, तो उन्होंने कांग्रेस (MP Congress) पर हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस की सरकार में कमलनाथ रहे हैं. राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने वादा किया था कि एक दिन के अंदर सरकार बनने पर किसानों का कर्ज माफ होगा. तब उन्होंने लाल, पीले और हरे कार्ड बनाने की बात नहीं कही थी. उन्होंने किसानों के साथ धोखा किया है. कमलनाथ पर 420 का मुकदमा दायर (420 Case Filed) होना चाहिए.

कांग्रेस ने किसानों को दिया धोखा
अरविंद भदौरिया ने कहा कि मध्य प्रदेश में 4500 कोऑपरेटिव बैंक (MP Cooperative Bank) हैं, जिन्हें पैक सोसाइटियां बोलते हैं. यहीं से किसान खाद, बीज और खेती के लिए 1 से 3 लाख रुपये तक का लोन (Loan on Land) लेते हैं. उन्होंने कहा कि कमलनाथ को तो किसानों के हित में 45 हजार करोड़ रुपये का बजट लेकर पैसा सीधा इन बैंकों के खातों में डालना था. उन्होंने कहा कि कमलनाथ ने इन सोसाइटियों को पैसा तो दिया नहीं और किसानों को लगता है, उनका कर्ज माफ हो गया. कांग्रेस सरकार में किसानों के साथ धोख हुआ है.

मंत्री अरविंद भदौरिया ने की किसानों से अपील
मंत्री भदौरिया ने किसानों से भी अपील (Request to Farmer) की है कि भाजपा सरकार जीरो ऋण पर लोन (Loan on Zero Interest) उपलब्ध करा रही है. किसान जल्द से जल्द पिछला साल का जो भी बकाया है उसे चुका दें, क्योंकि कमलनाथ सरकार ने बैंकों में पैसा वापस नहीं किया है. ऐसे में बैंक दिवालिया घोषित हो जाएंगे.

मंत्री जी भूले सिंधिया भाजपा नेता हैं...
हाल ही में केंद्रीय उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया द्वारा सरकार से पेट्रोल डीजल के दामों पर वैट कम करने की सलाह दी गई है. इस मुद्दे पर भी राजनीति गरमाई हुई है. जब यही सवाल कैबिनेट मंत्री भदौरिया से किया गया तो उन्होंने कहा कि एमपी में तो पहले ही वैट कम लगा है. महाराष्ट्र, केरल और अन्य कांग्रेस शासित राज्यों में अधिक वैट लगा है. उन्हें अपने राज्यों में वैट कम करना चाहिए.

सहकारिता मंत्री अरविंद भदौरिया ने किया बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा, हालातों की ली जानकारी

जब ETV भारत संवाददाता ने उन्हें याद दिलाया कि ज्योतिरादित्य सिंधिया केंद्रीय मंत्री (Union Minister Jyotiraditya Scindia) हैं और भाजपा में ही हैं, तो मंत्री जी ने कन्नी काटते हुए कहा कि सिंधिया का बयान उन्होंने सुना नहीं है. वे भाजपा के समझदार नेता हैं और अगर उन्होंने ऐसा कहा है तो कुछ सोच समझ कर ही कहा होगा.

भिंड। प्रदेश के सहकारिता मंत्री डॉक्टर अरविंद भदौरिया (Cooperation Minister Doctor Arvind Bhadoriya) अल्प प्रवास पर शिक्षक सम्मान समारोह (Teacher Award Function) में शामिल होने के लिए भिंड (Bhind) पहुंचे, जहां उन्होंने ETV भारत से खास बातचीत के दौरान प्रदेश के MBBS छात्रों को आरएसएस (RSS) और भारतीय जनता पार्टी (Bhartiya Janta Party MP) के संस्थापकों के पाठ कोर्स में पढ़ाए जाने की तैयारी की बात लीक होने पर अपना बयान दिया. इस दौरान उन्होंने कर्जमाफी का इंतजार कर रहे किसानों (Farmer) को लेकर कांग्रेस (Congress) पर निशाना साधा.

मंत्री अरविंद भदौरिया से खास बातचीत.

शिक्षक सम्मान समारोह में भिंड पहुंचे सहकारिता मंत्री
चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग (Medical Education Minister Vishwas Sarang) के राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के संस्थापक डॉक्टर हेडगेवार (Doctor Hedgewar) और भाजपा के संस्थापक दीनदयाल उपाध्याय (BJP founder Deendayal Upadhyay) के बारे में पढ़ाए जाने को लेकर मंत्री अरविंद भदौरिया (Minister Arvind Bhadoriya) ने कहा कि वैसे तो उन्हें इस सम्बंध में जानकारी नहीं है. उनका मानना है कि देश के निर्माण में जिन लोगों की भूमिका रही उनके बारे में इतिहास लिखा गया है. लिखने वालों ने भारत के इतिहास में जहां अकबर (Akbar) के बारे में 200 पाठ पढ़ाए गए. वहीं महाराणा प्रताप (Maharana Pratap) के बारे में बहुत कम लिखा है, इसलिए इतिहास (Indian History) का पुनर्लेखन (Rewriting of Indian History) होना चाहिए. देश की गौरव गाथा के लेखन पर पुनर्विचार होना ही चाहिए.

कर्ज माफी के नाम पर किसानों को ठगा
कमलनाथ सरकार (Kamalnath Government) में हुई कर्जमाफी में कई किसान ऐसे हैं, जिन्हें सर्टिफिकेट तो मिल चुके हैं, लेकिन कर्ज माफ नहीं हो पाये हैं. उन प्रमाण पत्रों को लिए किसान आज भी कर्ज माफी का इंतजार कर रहे हैं, लेकिन अब भाजपा की सरकार (BJP Government) है.

'कमलनाथ पर दर्ज हो 420 का मुकदमा'
जब मंत्री अरविंद भदौरिया से पूछा गया कि इन किसानों कर्ज माफ होगा या नहीं, तो उन्होंने कांग्रेस (MP Congress) पर हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस की सरकार में कमलनाथ रहे हैं. राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने वादा किया था कि एक दिन के अंदर सरकार बनने पर किसानों का कर्ज माफ होगा. तब उन्होंने लाल, पीले और हरे कार्ड बनाने की बात नहीं कही थी. उन्होंने किसानों के साथ धोखा किया है. कमलनाथ पर 420 का मुकदमा दायर (420 Case Filed) होना चाहिए.

कांग्रेस ने किसानों को दिया धोखा
अरविंद भदौरिया ने कहा कि मध्य प्रदेश में 4500 कोऑपरेटिव बैंक (MP Cooperative Bank) हैं, जिन्हें पैक सोसाइटियां बोलते हैं. यहीं से किसान खाद, बीज और खेती के लिए 1 से 3 लाख रुपये तक का लोन (Loan on Land) लेते हैं. उन्होंने कहा कि कमलनाथ को तो किसानों के हित में 45 हजार करोड़ रुपये का बजट लेकर पैसा सीधा इन बैंकों के खातों में डालना था. उन्होंने कहा कि कमलनाथ ने इन सोसाइटियों को पैसा तो दिया नहीं और किसानों को लगता है, उनका कर्ज माफ हो गया. कांग्रेस सरकार में किसानों के साथ धोख हुआ है.

मंत्री अरविंद भदौरिया ने की किसानों से अपील
मंत्री भदौरिया ने किसानों से भी अपील (Request to Farmer) की है कि भाजपा सरकार जीरो ऋण पर लोन (Loan on Zero Interest) उपलब्ध करा रही है. किसान जल्द से जल्द पिछला साल का जो भी बकाया है उसे चुका दें, क्योंकि कमलनाथ सरकार ने बैंकों में पैसा वापस नहीं किया है. ऐसे में बैंक दिवालिया घोषित हो जाएंगे.

मंत्री जी भूले सिंधिया भाजपा नेता हैं...
हाल ही में केंद्रीय उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया द्वारा सरकार से पेट्रोल डीजल के दामों पर वैट कम करने की सलाह दी गई है. इस मुद्दे पर भी राजनीति गरमाई हुई है. जब यही सवाल कैबिनेट मंत्री भदौरिया से किया गया तो उन्होंने कहा कि एमपी में तो पहले ही वैट कम लगा है. महाराष्ट्र, केरल और अन्य कांग्रेस शासित राज्यों में अधिक वैट लगा है. उन्हें अपने राज्यों में वैट कम करना चाहिए.

सहकारिता मंत्री अरविंद भदौरिया ने किया बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा, हालातों की ली जानकारी

जब ETV भारत संवाददाता ने उन्हें याद दिलाया कि ज्योतिरादित्य सिंधिया केंद्रीय मंत्री (Union Minister Jyotiraditya Scindia) हैं और भाजपा में ही हैं, तो मंत्री जी ने कन्नी काटते हुए कहा कि सिंधिया का बयान उन्होंने सुना नहीं है. वे भाजपा के समझदार नेता हैं और अगर उन्होंने ऐसा कहा है तो कुछ सोच समझ कर ही कहा होगा.

Last Updated : Sep 6, 2021, 11:36 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.