भिंड। जिले में रेत माफियाओं के हौसले इस कदर बुलंद हैंं कि वह अब न तो कार्रवाई से डर रहे हैं और न ही प्रशासनिक अधिकारियों से. देश की सबसे स्वच्छ नदियों में से एक चम्बल नदी से रेत खनन पर रोक लगी हुई है, बावजूद इसके रेत माफिया चंबल से रेत का अवैध खनन और परिवहन कर रहे हैं. इसी कड़ी में खनन की जानकारी मिलने पर फूप थाना इलाके के रानी बिरगवां गांव में कार्रवाई करने गई वन विभाग की टीम पर माफियाओं ने हमला कर दिया.
- यह है पूरा मामला
जानकारी के मुताबिक, वन विभाग चंबल सेंचुरी से हाल में अधिकारियों में बदलाव हुआ है. जिसके चलते नए रेंज अधिकारी दीपेन्द्र सिंह भिंड दौरे पर आए थे. बरही घाट पर कर्मचारियों से मिलने के बाद उन्होंने क्षेत्र के दौरे की बात कही, तो करीब 4 बजे टीम रानी पुरा गांव में पहुची. गांव खत्म होते ही पूरन नाम का एक व्यक्ति वहां खड़ा था और टीम को देख कर वह गाली गलौच करने लगा. हालांकि अधिकारियों ने इसे नजरंदाज कर घाट की ओर रुख कर लिया. साथ ही इस अभद्रता की जानकारी डीएफओ और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों को दी गई.
कांग्रेस बोली शिवराज के खिलाफ दर्ज हो गैर इरादतन हत्या का मामला, मानहानि का नोटिस देंगे कमलनाथ
- टीम पर हमला
जिसके बागवन विभाग की टीम जब घाट से वापस लौट रही थी तो इस दौरान गालीगलौच करने वाले शख्स पूरन से अधिकारियों की बहस हो गईजिसके बाद अन्य खनन माफियाओं ने विभाग की टीम पर पत्थर फेंकना शुरू कर दिए. अचानक हुए इस हमले से भगदड़ मच गई और पत्थरबाजी के दौरान 2 वनकर्मी घायल हो गए और टीम के बचाव में आखिरकार जवानों को हवाई फायर करना पड़ा.