भिंड। तीन दिन पहले सोशल मीडिया पर हथियार लहराते हुए एक युवक फोटो वायरल हुआ था. जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आलमपुर पुलिस ने युवक को अवैध हथियारों के साथ गिरफ्तार किया है. आरोपी से पूछताछ करने पर उसने बताया कि सोशल मीडिया पर लाईक्स और कमेंट अधिक मात्रा में पाने के लिए फोटो खिंचवाया और वायरल किया था.
आलमपुर थाना प्रभारी परशुराम अहिरवार ने क्षेत्र की युवा पीढ़ी के माता-पिता से अपील की है कि अवैध हथियारों के साथ फोटो खिंचवाकर सोशल मीडिया पर लाईक्स और कमेंट अधिक पाने के चक्कर में अपलोड करना कानून अपराध की श्रेणी में आता है. इसलिए अपने बच्चों पर ध्यान दे और इस तरह की हरकत करने से उन्हें रोके.