भिंड। देशभर में कोरोना महामारी के चलते लॉकडाउन लगाया गया है. जिसके बाद प्रदेश के हालातों को देखते हुए सीएम शिवराज सिंह ने प्रदेश की सभी शराब दुकानों को बंद रखने के आदेश जारी किए थे. ऐसे में भिंड जिले में माफिया सक्रिय हो गए हैं और घरों में ही अवैध रूप से शराब बनाकर उसकी बिक्री शुरू कर दी है.
मामले की सूचना मिलने पर कार्रवाई करते हुए आज भिंड की गोहद पुलिस और क्राइम ब्रांच ने संयुक्त छापेमारी कर अवैध शराब बरामद करने के साथ ही एक आरोपी को भी गिरफ्तार किया है और पुलिस अधीक्षक ने कार्रवाई करने गई टीम को 5 हजार रुपये इनाम की घोषणा की है. बता दें कि पुलिस और क्राइम ब्रांच ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए शराब माफिया पप्पू तोमर के घर मे अवैध रूप से संचालित शराब फैक्ट्री पर छापा मारा, पुलिस ने मौके से भारी मात्रा में शराब भी जब्त की है.