भिण्ड। जिले में अवैध शराब के खिलाफ लगातार कार्रवाई जारी है, ऐसे में शराब माफिया तरह-तरह उपाय कर अवैध धंधा करने में जुटे हैं, ऐसा ही एक मामला भिंड जिले से सामने आया है, जहां शराब माफिया स्कूल के नाम पर शराब की फैक्ट्री संचालित कर रहे थे.
स्कूल के नाम पर शराब का कारोबार
शासकीय मिडिल स्कूल हरीक्षा में पुलिस को अवैध शराब बनाने की सूचना मिली थी, इसी सूचना के आधार पर पुलिस की टीम ने स्कूल पर छापा मारा, पुलिस ने मौके से 50 लीटर ओपी, 100 लीटर देसी मसाला शराब और 115 क्वॉर्टर देसी मसाले को जब्त किया है. वहीं स्कूल के पास रखी करब में करीबन 3,100 क्वार्टर का खाली बारदाना जप्त किया गया है.