भिंड। अतिथि शिक्षकों ने अपनी मांगों को लेकर प्रदेश शासन के मंत्री ओपीएस भदोरिया और पूर्व विधायक राकेश शुक्ला को ज्ञापन सौंपा है, जिसमें आश्वासन दिया गया है कि सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया के सामने इन मांगों को रखा जाएगा.
दरअसल, राज्य मंत्री ओपीएस भदौरिया त्यागी समाज के कार्यक्रम में पहुंचे थे, जहां अतिथि शिक्षकों द्वारा मंत्री ओपीएस भदोरिया और पूर्व विधायक राकेश शुक्ला को ज्ञापन सौंपा गया, जिसमें मंत्री द्वारा आश्वासन दिया गया है कि वह सिंधिया के समक्ष मांगों को रखेंगे.
पूर्व विधायक शुक्ला ने भी आश्वासन दिया है कि प्रमुख मांगों को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के सामने रखा जाएगा. इस दौरान नेमकती सदस्य जितेन सिंह चौहान, अनिल त्यागी वीरेंद्र कुमार गर्ग, राहुल शैलेंद्र शिवहरे, शेर सिंह राजावत रमेश सिंह, अंकित लहरी, पृथ्वीराज सिंह चौहान, विजय शंकर त्रिपाठी, राजीव पचौरी उपस्थित रहे.