ETV Bharat / state

Mukhyamantri Tirth Darshan Yojana​​: चुनाव से पहले बुजुर्गों को तीर्थ करायेंगे सीएम शिवराज, सितंबर में तीसरा जत्था होगा रवाना - सितंबर में तीर्थ यात्रा दर्शन का तीसरा जत्था रवाना

Mukhyamantri Tirth Darshan Yojana 2023​​: सीएम शिवराज सिंह चौहान पिछले साल ही एक बार फिर बुजुर्गों के लिए मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना शुरू कर चुके हैं, भिंड में भी जल्द बुजुर्गों का तीसरा जत्था तीर्थ दर्शन के लिए रवाना होगा जिसके संबंध सभी जानकारी उपलब्ध करा दी गई है.

Mukhyamantri Tirth Darshan Yojana​​
मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना
author img

By

Published : Jul 22, 2023, 9:48 AM IST

भिंड। सीएम शिवराज सिंह चौहान द्वारा अपने दूसरे कार्यकाल में बुजुर्गों के लिए शुरू की गई तीर्थ दर्शन योजना बीजेपी सरकार के लिए मील का पत्थर साबित हुई है, कमलनाथ सरकार में तो इसे बंद कर ठंडे बस्ते में डाल दिया गया था, लेकिन सिंधिया की मदद से दोबारा सत्ता में लौटी भाजपा के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पिछले साल से इस योजना को दोबारा लागू कर दिया है. अब तक भिंड जिले से ही दो बैच पहले ही जा चुके हैं और अब तीसरा जत्था भी रवाना होगा.

नागपुर जाएगी तीर्थ यात्रा की ट्रेन: डिप्टी कलेक्टर और प्रभारी अधिकारी पराग जैन ने बताया कि "मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के अंतर्गत डॉ अम्बेडकर की दीक्षा भूमि नागपुर के लिए यात्रा 1 सितम्बर से 4 सितम्बर तक आयोजित की गई है, जिसमें भिण्ड जिले के निवासी 60 वर्ष से अधिक उम्र के वरिष्ठ नागरिक जो आयकरदाता न हो, यात्रा का लाभ ले सकेंगे. इसके लिए आवेदन प्रक्रिया भी 21अगस्त तक जारी रहेगी."

इन खबरों पर भी एक नजर:

सितंबर में रवाना होगा जत्था: शुरुआती जानकारी के आधार पर भिंड से नागपुर के लिए एक विशेष ट्रेन चलाई जाएगी जो बुजुर्गों को तीर्थ दर्शन के लिए ले जाएगी. ये ट्रेन भिंड से ग्वालियर चम्बल अंचल के अन्य ज़िलों के साथ भोपाल तक के चयनित हितग्राही तीर्थ यात्रियों को रास्ते में लेते हुए आगे बढ़ेगी. हालांकि यह यात्रा सितंबर के महीने में होने जा रही है और इसी माह में आने वाले विधानसभा चुनाव को घोषणा भी हो जाएगी ऐसे में अचार सहिनता लगने से पहले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एक बार फिर तीर्थ यात्रा पर बुजुर्गों कों भेज वोटरों को साधने का भी प्रयत्न कर रहे हैं.

भिंड। सीएम शिवराज सिंह चौहान द्वारा अपने दूसरे कार्यकाल में बुजुर्गों के लिए शुरू की गई तीर्थ दर्शन योजना बीजेपी सरकार के लिए मील का पत्थर साबित हुई है, कमलनाथ सरकार में तो इसे बंद कर ठंडे बस्ते में डाल दिया गया था, लेकिन सिंधिया की मदद से दोबारा सत्ता में लौटी भाजपा के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पिछले साल से इस योजना को दोबारा लागू कर दिया है. अब तक भिंड जिले से ही दो बैच पहले ही जा चुके हैं और अब तीसरा जत्था भी रवाना होगा.

नागपुर जाएगी तीर्थ यात्रा की ट्रेन: डिप्टी कलेक्टर और प्रभारी अधिकारी पराग जैन ने बताया कि "मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के अंतर्गत डॉ अम्बेडकर की दीक्षा भूमि नागपुर के लिए यात्रा 1 सितम्बर से 4 सितम्बर तक आयोजित की गई है, जिसमें भिण्ड जिले के निवासी 60 वर्ष से अधिक उम्र के वरिष्ठ नागरिक जो आयकरदाता न हो, यात्रा का लाभ ले सकेंगे. इसके लिए आवेदन प्रक्रिया भी 21अगस्त तक जारी रहेगी."

इन खबरों पर भी एक नजर:

सितंबर में रवाना होगा जत्था: शुरुआती जानकारी के आधार पर भिंड से नागपुर के लिए एक विशेष ट्रेन चलाई जाएगी जो बुजुर्गों को तीर्थ दर्शन के लिए ले जाएगी. ये ट्रेन भिंड से ग्वालियर चम्बल अंचल के अन्य ज़िलों के साथ भोपाल तक के चयनित हितग्राही तीर्थ यात्रियों को रास्ते में लेते हुए आगे बढ़ेगी. हालांकि यह यात्रा सितंबर के महीने में होने जा रही है और इसी माह में आने वाले विधानसभा चुनाव को घोषणा भी हो जाएगी ऐसे में अचार सहिनता लगने से पहले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एक बार फिर तीर्थ यात्रा पर बुजुर्गों कों भेज वोटरों को साधने का भी प्रयत्न कर रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.