भिण्ड। चम्बल नदी में आई बाढ़ के चलते सिंध नदी भी उफान पर आ गई है, जिससे आस-पास के गांव डूब में आ गए. वहीं पूर्व बीजेपी विधायक नरेंद्र सिंह कुशवाह ने डूब प्रभावित गांव पहुंचे. जहां उन्होंने वहां के हालातों का जायजा लिया.
दरअसल सिंध नदी में बढ़े जलस्तर से भिंड के करीब दर्जन भर गांव में बाढ़ के हालात बने हुए हैं. जिसको लेकर प्रशासन की भी लापरवाही देखने को मिली. क्योंकि इन इलाकों में पटवारी और तहसीलदार ने मौके पर पहुंचकर जायजा तो लिया, लेकिन बतौर ग्रामीण किसी तरह की कोई सहायता उपलब्ध नहीं कराई. वहीं पूर्व विधायक नरेंद्र सिंह कुशवाह ने टेहनगुर पहुंचकर वहां के हालातों का जायजा लिया.
साथ ही ग्रामीणों में सहायता सामग्री का वितरण किया. इस दौरान पूर्व विधायक ने कहा कि सिंध नदी में आई बाढ़ के चलते कई गांव डूब प्रभावित हो गए हैं. रमेश सिंह नामक व्यक्ति का घर पूरी तरह गिरकर जमींदोज हो गया है. जिसमें उनका सब कुछ नष्ट हो गया. लेकिन प्रशासन द्वारा उन्हें या किसी भी व्यक्ति को कोई तात्कालिक सहायता मुहैया नहीं कराई गई.जब पूर्व विधायक को इसकी जानकारी मिली तो उन्होंने गांव में पहुंचकर ग्रामीणों को आटा, दाल और चावल के साथ ही कपड़े आदि राहत सामग्री बांटी. इस दौरान उन्होंने जिला प्रशासन पर आरोप लगाते हुए कहा कि उसने पीड़ितों के लिए कुछ भी नहीं किया.
बता दें कि राजस्थान के कोटा बैराज डैम से पानी छोड़े जाने के चलते चंबल नदी में भीषण बाढ़ आई हुई है. चंबल में उफान होने के चलते सिंध नदी में वापस पानी भरा. जिससे सिंध के आसपास के भी लगभग एक दर्जन गांव बाढ़ की चपेट में आ गए.