भिंड। जिले में एंटी माफिया सेल की कार्रवाई पर लगातार सवाल खड़े हो रहे हैं. पहले शहर में हुई कार्रवाई को लेकर पूर्व विधायक नरेंद्र सिंह कुशवाह ने सवाल खड़े किए थे, अब गोहद में भी अवैध कब्जेदारों के खिलाफ कार्रवाई को लेकर पूर्व मंत्री लाल सिंह आर्य ने प्रशासन पर सवाल खड़े किए हैं.
गोहद में अवैध कब्जे पर नगर पालिका ने करीब 1000 लोगों को नोटिस जारी किया है, पूर्व मंत्री ने कहा कि अवैध लोगों से कब्जा छुड़ाना एक अच्छी मुहिम है, लेकिन जिन लोगों को शासन ने पट्टे दिएहैं, उन्हें अवैध कब्जा बताते हुए नोटिस थमाना गलत है.
आर्य ने कहा कि जिन लोगों ने सरकारी भूमि पर मकान बनाए थे, उन्हें शिवराज सिंह चौहान ने अपने कार्यकाल में पट्टा देकर मालिकाना हक दे दिया था. ऐसे में कमलनाथ सरकार गरीबों की हाय क्यों लेना चाहती है, क्या गरीब को छत के नीचे रहने का हक नहीं है. गरीबों के मकान तोड़ने का नोटिस जारी करना कहां का न्याय है.