भिंड। भिंड के लहार अनुभाग की पीडीएस दुकानों पर घटिया चावल पहुंचा है. बताया जा रहा है कि, जिला खाद्य अधिकारी की रोक के बावजूद घटिया चावल गोदाम प्रभारी की लापरवाही के चलते पीडीएस के गोदामों तक पहुंचा है. इसको लेकर पूर्व मंत्री गोविंद सिंह ने शिवराज सरकार पर निशाना साधा है. गोविंद सिंह का कहना है कि, जब से मध्यप्रदेश में शिवराज सिंह की सरकार आई है सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत गरीबों को राशन पूरी तरह से निम्न स्तर का मिल रहा है. जिसे पशु नहीं खा सकते, उसे गरीबों में बंटवाया जा रहा है.
पूर्व मंत्री गोविंद सिंह ने आरोप लगाते हुए कहा कि, लहार के गोदाम प्रभारी और उनके सहयोगियों ने मिल मालिकों के साथ मिलकर पैसे लेकर पीडीएस के राशन में भ्रष्टाचार किया है. उनका कहना है कि, जब इस बारे में जिला खाद्य अधिकारी से बात कि गई, तो उन्होंने बताया कि, चावल घटिया पाए जाने पर इस पर रोक लगा दी गई थी, लेकन गोदाम प्रभारी ने रोक के बाद भी चावल को बंटवाने के लिए भेजा है.
गोविंद सिंह का कहना है कि, घटिया चावल खाने से लोगों की तबीयत खराब हो रही है. उनका कहना है कि, अगर जल्द ही आरोपियों पर कार्रवाई नहीं की गई, तो बड़े पैमाने पर जनहानि हो सकती है. गोविंद सिंह ने मामले की शिकायत कलेक्टर से करने की बात कही है.