ETV Bharat / state

Bhind: पूर्व जनपद अध्यक्ष के पति को सरपंच ने पिटवाया, मनरेगा कार्यों में भ्रष्टाचार को लेकर लगाई थी RTI - आरटीआई

भिंड के मेहगांव कचहरी (mehgaon court) में सरपंच के बेटे ने मनरेगा कार्यों में भ्रष्टाचार को लेकर आरटीआई लगाने पर पूर्व जनपद अध्यक्ष के पति भूपत सिंह जादौन के साथ मारपीट की है. घटना का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वहीं भिंड पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है. भूपत सिंह जादौन एक आईटीआई एक्टविस्ट हैं.

mehgaon police station
मेहगांव पुलिस स्टेशन
author img

By

Published : Nov 13, 2021, 1:39 PM IST

Updated : Nov 13, 2021, 1:49 PM IST

भिंड। मेहगांव में पूर्व जनपद अध्यक्ष के पति को सरपंच के बेटे ने आने साथी गुंडे के साथ मिल कर जूतों और पीवीसी पाइप से मारपीट की. गुंडागर्दी का यह खेल मेहगांव कचहरी (mehgaon court) में हुआ. पीड़ित ने ग्राम पंचायत सायना में मनरेगा कार्यों में भ्रष्टाचार (corruption in mnrega) को लेकर आरटीआई (right to information) लगायी थी. वहीं भिंड पुलिस (Bhind Police) ने दोनों पक्षों के खिलाफ केस दर्ज कर दिया है.

भिंड में मारपीट का वीडियो वायरल

सरपंच के बेटे ने सरेआम की मारपीट, मूक दर्शक बने लोग
जानकारी के मुताबिक, भिंड के मेहगांव कचहरी में उस वक्त हंगमा हुआ, जब सायना पंचायत की सरपंच सरोज सोलंकी खिलाफ मनरेगा कार्यों में भ्रष्टाचार को लेकर एक आरटीआई लगाने वाले मेहगांव की पूर्व जनपद अध्यक्ष प्रतिभा जादौन के पति कांग्रेस नेता और पूर्व जिला पंचायत सदस्य भूपत सिंह जादौन के साथ सायना सरपंच के बेटे सूरज सोलंकी ने अपने एक गुंडे साथी मुकेश के साथ मिलकर गाली गलौज करते हुए जूतों और PVC पाइप के डंडे से बेरहमी से मारपीट की. इस पूरे हंगामे के बीच एक्का दुक्का लोगों के अलावा कोई भी व्यक्ति बीच बचाव करता नजर नहीं आया. आरोपी सूरज और उसके साथियों ने एक एककर भूपत जादौन के साथ जमकर मारपीट की. साथ ही वह पीड़ित का जुलूस पूरे मेहगांव में निकलने की बात भी कहता नजर आ रहा था. इस पूरी घटना को मेहगांव कचहरी में मौजूद किसी शख्स ने अपने मोबाइल कैमरे में कैद कर लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.

दोनों पाक्षों के खिलाफ मामला दर्ज
मेहगांव थाना प्रभारी का कहना है कि दोनों पक्षों में सरपंची कार्य को लेकर कचहरी में दोनों पक्षों में विवाद हुआ, जिसके बाद दोनों पक्ष थाना आये थे. इसी दौरान परिसर में भूपत सिंह जादौन के भाई ने सूरज उर्फ भोलू सलनकी को गाड़ी से टक्कर मार दी और गाली-गलौज की. जिसके बाद दोनों पक्षों के लिखित आवेदन पर क्रॉस केस दर्ज किए गए हैं. साथ ही दोनों का मेडिकल कराया गया. वीडियो समेत जो भी साक्ष्य है, उन्हें इकट्ठा कर कार्रवाई की जा रही है.

मजनू की सरेराह पिटाई, युवकों ने लाठी-चप्पलों से पीटा, मैसेज कर युवती को करता था परेशान, देखें Video

मनरेगा में फर्जी तरह से निकाला गया पैसा
दरअसल भूपत जादौन एक आरटीआई एक्टविस्ट (rti activist) हैं. उन्होंने मनरेगा करहु को लेकर सायना ग्राम पंचायत की सरपंच के खिलाफ एक आरटीआई लगाई थी, जिसमें उन्होंने मशीनों से खुदाई और कई ऐसे लोग जिन्होंने मनरेगा में कार्य नहीं किया, उनके नाम पर निकाली गई राशि को लेकर हुए भ्रष्टाचार को उजागर किया है. जिसको लेकर मेहगांव कचहरी में जांच चल रही है. इससे पहले भी भूपत जादौन में पचेरा ग्राम पंचायत में हुए करोड़ों के घोटाले पर आरटीआई लगाकर उसे उजागर कर चुके हैं.

भिंड। मेहगांव में पूर्व जनपद अध्यक्ष के पति को सरपंच के बेटे ने आने साथी गुंडे के साथ मिल कर जूतों और पीवीसी पाइप से मारपीट की. गुंडागर्दी का यह खेल मेहगांव कचहरी (mehgaon court) में हुआ. पीड़ित ने ग्राम पंचायत सायना में मनरेगा कार्यों में भ्रष्टाचार (corruption in mnrega) को लेकर आरटीआई (right to information) लगायी थी. वहीं भिंड पुलिस (Bhind Police) ने दोनों पक्षों के खिलाफ केस दर्ज कर दिया है.

भिंड में मारपीट का वीडियो वायरल

सरपंच के बेटे ने सरेआम की मारपीट, मूक दर्शक बने लोग
जानकारी के मुताबिक, भिंड के मेहगांव कचहरी में उस वक्त हंगमा हुआ, जब सायना पंचायत की सरपंच सरोज सोलंकी खिलाफ मनरेगा कार्यों में भ्रष्टाचार को लेकर एक आरटीआई लगाने वाले मेहगांव की पूर्व जनपद अध्यक्ष प्रतिभा जादौन के पति कांग्रेस नेता और पूर्व जिला पंचायत सदस्य भूपत सिंह जादौन के साथ सायना सरपंच के बेटे सूरज सोलंकी ने अपने एक गुंडे साथी मुकेश के साथ मिलकर गाली गलौज करते हुए जूतों और PVC पाइप के डंडे से बेरहमी से मारपीट की. इस पूरे हंगामे के बीच एक्का दुक्का लोगों के अलावा कोई भी व्यक्ति बीच बचाव करता नजर नहीं आया. आरोपी सूरज और उसके साथियों ने एक एककर भूपत जादौन के साथ जमकर मारपीट की. साथ ही वह पीड़ित का जुलूस पूरे मेहगांव में निकलने की बात भी कहता नजर आ रहा था. इस पूरी घटना को मेहगांव कचहरी में मौजूद किसी शख्स ने अपने मोबाइल कैमरे में कैद कर लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.

दोनों पाक्षों के खिलाफ मामला दर्ज
मेहगांव थाना प्रभारी का कहना है कि दोनों पक्षों में सरपंची कार्य को लेकर कचहरी में दोनों पक्षों में विवाद हुआ, जिसके बाद दोनों पक्ष थाना आये थे. इसी दौरान परिसर में भूपत सिंह जादौन के भाई ने सूरज उर्फ भोलू सलनकी को गाड़ी से टक्कर मार दी और गाली-गलौज की. जिसके बाद दोनों पक्षों के लिखित आवेदन पर क्रॉस केस दर्ज किए गए हैं. साथ ही दोनों का मेडिकल कराया गया. वीडियो समेत जो भी साक्ष्य है, उन्हें इकट्ठा कर कार्रवाई की जा रही है.

मजनू की सरेराह पिटाई, युवकों ने लाठी-चप्पलों से पीटा, मैसेज कर युवती को करता था परेशान, देखें Video

मनरेगा में फर्जी तरह से निकाला गया पैसा
दरअसल भूपत जादौन एक आरटीआई एक्टविस्ट (rti activist) हैं. उन्होंने मनरेगा करहु को लेकर सायना ग्राम पंचायत की सरपंच के खिलाफ एक आरटीआई लगाई थी, जिसमें उन्होंने मशीनों से खुदाई और कई ऐसे लोग जिन्होंने मनरेगा में कार्य नहीं किया, उनके नाम पर निकाली गई राशि को लेकर हुए भ्रष्टाचार को उजागर किया है. जिसको लेकर मेहगांव कचहरी में जांच चल रही है. इससे पहले भी भूपत जादौन में पचेरा ग्राम पंचायत में हुए करोड़ों के घोटाले पर आरटीआई लगाकर उसे उजागर कर चुके हैं.

Last Updated : Nov 13, 2021, 1:49 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.