भिंड। जिले के दबोह में फेसबुक पर धार्मिक टिप्पणी करने वाले 4 लोगों पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज किया है. दबोह निवासी जितेन्द्र कौरव ने अपने साथियों के साथ थाने पहुंचकर शिकायती आवेदन दिया था. जिसमें जनमानस की धार्मिक भावनाएं आहत करने और साम्प्रदायिक सद्भाव बिगाड़ने को लेकर आरोपियों पर सख्त कार्रवाई करने की बात कही थी. पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.
शिकायत मिलते ही दबोह थाना प्रभारी ने कार्रवाई करते हुए आरोपी उस्मान खान, इनायत खान, अमान खान और साजिद खान नामक 4 लोगों पर केस दर्ज कर लिया है. बताया जा रहा है कि आरोपियों ने फेसबुक और व्हाट्सएप पर आपत्तिजनक और धार्मिक भावनाओं को भड़काने वाली पोस्ट डाली थी. साथ ही आरोपियों ने भारत सरकार पर भी आपत्तिजनक टिप्पणी की है.