भिंड। जिले में एक डंपर चालक ने शहर के आरटीओ बेरियर पर देर रात मामूली विवाद पर कार पर डंपर चढ़ाकर ड्राइवर को कुचल दिया. जिससे कार चालक की मौके पर ही मौत हो गई. मृतक ड्राइवर के परिजनों ने कार्रवाई की मांग करते हुए बैरियर पर चक्काजाम भी किया. हालांकि मौके पर पहुंची देहात थाना पुलिस की समझाइश के बाद मामला शांत हुआ. पुलिस बैरियर पर लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज के आधार पर आरोपी ट्रक चालक कि तलाश में जुट गई है.
ट्रक द्वारा कार में हल्की टक्कर के बाद दोनों वाहन चालकों के बीच विवाद हुआ. तो डंपर चालक ने कार पर डंपर चढ़ा दिया. जिसमें कार के ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई. कार में सवार शख्स ने बताया कि भिंड आरटीओ बैरियर के पास क्रॉस करते समय डंपर ने कार को टक्कर मार दी. दोनों के बीच बहस हो गई जिसके बाद डंपर चालक ने गुस्से में गाड़ी शुरू की और सीधा कार पर चढ़ा कर फरार हो गया. इस घटना में कार में सवार ड्राइवर देवा की मौके पर ही मौत हो गई.
जानकारी के अनुसार सुबह 11 बजे मृतक ड्राइवर के परिजन जिला अस्पताल पहुंचे तो शव का पोस्टमार्टम करने के लिए कहा गया. लेकिन परिजन आरोपी चालक को पकड़ने की बात पर अड़ गए. जिसके बाद आरटीओ बेरियर पर पहुंचकर वहां लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज निकलवाने को लेकर विवाद की स्थिति हो गई. जिससे गुस्साए लोगों ने चक्काजाम कर दिया. हालांकि तुरंत मौके पर सूचना मिलते ही देहात थाना पुलिस पहुंची और मामला संभालते हुए लोगों को समझाइश दी गई. जिसके बाद पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगालना शुरू कर दिया है.
फिलहाल आरोपी डंपर चालक फरार है. लेकिन सीसीटीवी फुटेज के आधार पर ट्रक की पहचान कर ली गई है. पुलिस जल्द आरोपी की गिरफ्तारी की बात कह रही है.