भिंड। पुलिस की गुंडागर्दी की खबरें आए दिन सामने आती रही हैं, लेकिन अक्सर यह खबरें आरक्षकों और जनता से जुड़ी होती है. इस बार भिंड में एक उपनिरीक्षक और न्यायालय कर्मचारी से मारपीट का मामला सामने आया है. घटना सोमवार देर शाम की है. लहार न्यायालय में पदस्थ फरयादी स्टेनो जितेंद्र राठौर ने शिकायत दर्ज करवाई कि वह एक रेस्त्रां में अपने अन्य न्यायालय स्टाफ साथियों के साथ भोजन करने गया था. जहां एसआई सतेंद्र कुशवाह ने उसके साथ मारपीट की.
- नशे में कहे अपशब्द फिर की मारपीट
पीड़ित का कहना है कि, शाम को न्यायालय का काम खत्म कर वह लहार बस स्टैंड स्थिति एक होटल में अपने न्यायालय के साथियों के साथ भोजन करने गया था. खाने के ऑर्डर के बाद वह लोग इंतज़ार कर रहे थे. इसी दौरान पुलिस उप निरीक्षक सतेंद्र कुशवाह अपने स्टाफ के साथ आए और अपशब्द कहते हुए अभद्रता करने लगा. उस दौरान आरोपी एसआई नशे में था. पीड़ित के अनुसार SI ने उससे अभद्रता की. जब पीड़ित जितेंद्र ने उनसे नाराजगी की वजह पूछी तो आरोपी एसआई ने मारपीट शुरू कर दी.
पुलिस की गुंडागर्दीः थानेदार के थप्पड़ से जमीन पर गिरा बुजुर्ग...घटना CCTV में कैद
- जातिसूचक शब्दों के प्रयोग का भी आरोप
पीड़ित ने यह भी आरोप लगाया कि जब उसने अपना परिचय देते हुए कहा कि वह एडीजे का स्टेनो है, तो उपनिरीक्षक कुशवाह ने सार्वजनिक तौर पर उससे उसकी जाति पूछी. जब उसने अपना पूरा नाम बताया तो अपशब्दों का प्रयोग करते हुए जातिसूचक शब्दों का प्रयोग किया. अपने स्टाफ से जबरन थाने ले चलने के लिए कहा. साथ ही गाड़ी में डालकर मारपीट करते हुए थाने ले गए.
- CCTV कैमरे में क़ैद हुई घटना
पीड़ित के साथ हुई अभद्रता और मारपीट होटल में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. जिसके आधार पर पीड़ित ने लहार थाना प्रभारी के साथ ही जिला सत्र न्यायाधीश, कलेक्टर, एसपी, एसडीओपी और एडीजे लहार से शिकायत कर मामले में करवाई करने और न्याय की गुहार लगाई है.