भिंड। चंबल डीआईजी और खनिज विभाग की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए बुधवार सुबह करीब 4 बजे भिंड के अतरसुमा गांव में छापामार कार्रवाई करते हुए अवैध उत्खनन में लिप्त एक LNT मशीन और आधा दर्जन पनडुब्बियां जब्त की हैं. वही जब्त पनडुब्बियों को आग के हवाले कर नष्ट कर दिया गया. साथ ही मौके पर मिली रेत भी खनिज विभाग द्वारा कब्जे में ले ली गई है. अवैध उत्खनन की लापरवाही को लेकर भिंड एसपी ने तीन थाना प्रभारियों को भी निलंबित कर लाइन अटैच कर दिया है.
दरअसल, पुलिस और खनिज विभाग को लगातार शिकायतें मिल रही थी के अतरसुमा गांव की इंदुरखी खदान पर रोक के बावजूद माफियाओं द्वारा मशीनों से अवैध उत्खनन किया जा रहा है. इस संबंध में डीआईजी चम्बल रेंज को भी लगातार इस तरह की सूचनाएं मिल रही थी. जिस पर कार्रवाई करने के लिए बुधवार सुबह करीब 4 बजे भिण्ड एसपी के साथ खनिज अमले को लेकर डीआईजी ने छापामार कार्रवाई की.
इस दौरान मौके पर आधा दर्जन पनडुब्बी और एक LNT मशीन मौके पर मिली. साथ ही भारी मात्रा में निकला गया रेत भी मिला. भिंड एसपी ने बताया कि रेत को देखकर साफ पता चल रहा था कि इसे दिन में ही निकला गया है. जिसके बाद रेत को खनिज विभाग के सुपुर्द कर सभी पनडुब्बी मशीनों को आग के हवाले कर नष्ट कर दिया गया है.
बता दें कि लॉकडाउन के चलते रेत के उत्खनन और परिवहन पर पूरी तरह रोक लगी है. बावजूद इसके रेत माफिया के हौसले बुलंद हैं. वही मामले की गंभीरता को देखते हुए इस लापरवाही के लिए ऊमरी, अमायन और रौन थाना प्रभारी को निलंबित कर भिंड लाइन अटैच कर दिया गया है. साथ ही चेतावनी देते हुए एएसपी ने कहा है कि मामले की जांच में जिन भी अधिकारी कर्मचारियों की संलिप्तता और लापरवाही आएगी उनके खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी.