भिंड। जिले के नयागांव सगरा धाम के लिए भक्तों की पदयात्रा संपन्न हो गई है. 32 किलोमीटर की भिंड से सगरा धाम की पदयात्रा में 8 घंटे का समय लगा. भक्तों के लिए जगह-जगह स्वागत में स्वल्पाहार और भंडारे का आयोजन रखा गया था. इस पदयात्रा में भिंड विधायक संजीव सिंह ने शामिल होकर सभी भक्तों का स्वागत किया. भिंड दतिया सांसद संध्या राय भी सगरा धाम पदयात्रा में शामिल हुईं.
उन्होंने पदयात्रा को एक सच्ची आस्था व सराहनीय प्रयास बताया. भिंड- दतिया सांसद ने सगरा धाम पहुंचकर बाबा के दर्शन किए. इस दौरान भक्तों एवं वीआईपी लोगों की सुरक्षा के लिए पुलिस ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए. पदयात्रा में 2 हजार से अधिक बच्चों, बुजुर्गों एवं युवक, युवतियों ने हिस्सा लिया.
इस यात्रा में क्षेत्रीय लोगों के अलावा ग्वालियर, मुरैना, दिल्ली और विदेश में रह रहे भारतीय भी शामिल हुए. सगरा धाम मंदिर के पुजारी एवं आयोजकों ने कहा कि, ऐसी पदयात्रा हर साल होगी.