भिंड। यातायात पुलिस ने लोगों को कोरोना महामारी के खिलाफ जागरूक करने और लॉकडाउन के नियमों का पालन कराने के उद्देश्य से एक बार फिर अनोखी झांकी निकाली. झांकी में यह दर्शाया गया कि, किस तरह कोरोना तांडव मचा रहा है और हमारे कोरोना योद्धा उसे हम से दूर रखने के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं. इस बेहतरीन झांकी को देखने वालों ने भी तालियां बजाकर यातायात पुलिस समेत कोरोना वॉरियर्स के प्रति सम्मान जताया.
कोरोना वायरस के संक्रमण को फैसलने से रोकने के लिए लॉकडाउन का पालन जरूरी है, इस बात को बेहतर तरीके से समझाने के लिए भिंड यातायात पुलिस ने शहर में झांकी निकालकर लोगों को जागरूक किया. यह झांकी लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र रही, क्योंकि इस बार झांकी में यातायात पुलिस ने जीता- जागता कोरोनावायरस प्रदर्शित किया. जिसे डॉक्टर, पुलिसकर्मी, सफाईकर्मी और पत्रकारों ने रस्सी के जरिए पकड़ रखा था. साथ ही झांकी में बैलगाड़ी पर बैठा अन्नदाता भी प्रदर्शित किया गया, जो अपना धर्म निभाते हुए देश की जनता के लिए खेती कर रहा है.
ट्रैफिक प्रभारी आदित्य मिश्रा ने रैली के दौरान लोगों को अनाउंसमेंट कर लॉकडाउन का पालन करने की सलाह दी. इस झांकी को देख शहर के तमाम लोगों ने अपने घरों के गेट पर खड़े होकर तालियां बजाकर इस प्रयास की सराहना की. बता दें कि, इससे पहले भी भिंड यातायात पुलिस ने पर ग्रहों को प्रदर्शित करती एक झांकी निकाली थी. जिसके बाद एक बार फिर इस अनोखे तरीके झांकी का प्रदर्शन लोगों को खूब भाया.