भिंड। जिले के गोहद में एक व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव निकला है, बताया जा रहा है कि इस शख्स का सैंपल भेजा गया था जिसके बाद रिपोर्ट आई तो उसे जिला अस्पताल सेंटर भेजा गया.
नगर पालिका के अधिकारी उस मरीज के घर पहुंचे और रात ही में पूरे घर को और आस-पड़ोस के मकानों को सेनिटाइज किया गया. साथ ही उसके परिवार को होम कॉरेंटाइन किया गया. गोहद के बाजार में अब पहले से ज्यादा सख्ती बरती जा रही है, फालतू घूमने वाले लोगों पर खास कर मोटर साइकिल से घूमने वालों पर नजर रखी जा रही है.
प्रशासन कोरोना वायरस को लेकर काफी सख्त है, वह लोगों को संदेश दे रहे हैं कि कानून का पालन करें. यदि कोई ऐसा नहीं करेगा तो फिर उन लोगों को खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी. सभी लोग घर में ही रहे आवश्यक कार्य होने पर ही घर से बाहर निकलें. अपना मुंह मास्क से ढकें, धूम्रपान का उपयोग न करें, सार्वजनिक स्थानों पर गंदगी ना फैलाए.