ETV Bharat / state

भिंड में कोरोना का कहर जारी, एक दिन में 68 नए मरीज आए सामने - Bhind News

वह दिन अब दूर नजर नहीं आता जब भिंड जिले में भी कोरोना बेकाबू हो जाएगा. क्यूंकि वर्तमान परिस्थितियों में जिले में संक्रमण तेजी से फैल रहा है. प्रतिदिन अब नए संक्रमित मरीजों का आंकड़ा बढ़ता ही जा रहा है. शनिवार रात जारी हुए आंकड़ों के मुताबिक भिंड जिले के अलग अलग इलाकों से 68 नए संक्रमित मरीज मिले हैं, जिनमें एक जज भी शामिल हैं.

District Hospital Bhind
जिला चिकित्सालय भिंड
author img

By

Published : Apr 18, 2021, 5:37 AM IST

भिंड। कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या में हर रोज इजाफा देखा जा रहा है. प्रतिदिन हो रही जांचों में लगातार संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ रही है. भिंड में भी अब तक के सर्वाधिक 68 संक्रमित नए मरीज मिले हैं. जिनकी रिपोर्ट शनिवार देर शाम जारी हुई. इसके साथ ही जिले में अब तक के कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 1,830 हो गई है, जिनमें से 204 केस एक्टिव हैं.

  • 68 नए मरीज आए सामने

शनिवार रात आई रिपोर्ट के मुताबिक भिंड जिले में संदिग्ध मरीजों की जांच रैपिड एंटीजन टेस्ट और आरटीपीसीआर के जरिए की जा रही हैं. आरटीपीसीआर जांचों में भिंड जोक से भेजे गए सैंपल में 59 संदिग्धों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पायी गई है. इनके अलावा 9 लोग रैपिड एंटीजन टेस्ट में पॉजिटिव मिले है. RTPCR रिपोर्ट्स के मुताबिक़ शनिवार को पॉजिटिव आए मरीज अलग-अलग स्थानों से है जिनके एक शख्स यूपी के जालौन जिले से है, वहीं अन्य स्थानीय लोग हैं.

कोरोना का प्रकोपः 24 घंटे में एक ही परिवार के तीन सदस्यों की मौत

  • इन इलाकों में मिले नए मरीज

भिंड में शनिवार को मिले पॉजिटिव मरीजों में 22 लोग शहर के ही विभिन्न इलाकों से हैं, वहीं मेहगांव से 1 युवक पॉजिटिव है, मेहगांव के गिज्जुर्रा से भी एक शख्स संक्रमित मिला है, गोहद से 3 मरीज, लहार नगरोटा क्षेत्र से 7, अटेर से एक युवक पॉजिटिव पाया गया है. इसके साथ ही फूप इलाके से 7 संक्रमित है, मेहगांव के गोरमी से 6 मरीज, जैतपुरा से 2 और कंहई पुरा, मेहदा रौन, चौकी, सागर, रानीपुरा, हीरापुरा, भीकमपुरा, राहवली उबरी और अडुपुरा से 1-1 संक्रमित मरीज पाया गया है. रिपोर्ट्स आने के बाद स्वास्थ्य विभाग अग्रिम प्रक्रिया में जुट गया है.

  • बढ़ी संख्या ने बढ़ाई चिंता

शनिवार को जारी हुई रिपोर्ट्स के बाद भिंड जिले में अब कुल कोरोना पॉजिटिव 1830 केस हो चुके हैं. इसके साथ ही ऐक्टिव केस की संख्या 204 हो चुकी है, हालांकि ताजा रिपोर्ट के मुताबिक 7 पुराने मरीज स्वस्थ भी हुए हैं. इस तरह मरीजों की संख्या में इजापा होने के बाद प्रशासन ने भी तय कर लिया है की अब से सोमवार से शुक्रवार शाम 6 बजे से लेकर सुबह 6 बजे तक टोटल कर्फ्यू लगाया जाएगा.

भिंड। कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या में हर रोज इजाफा देखा जा रहा है. प्रतिदिन हो रही जांचों में लगातार संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ रही है. भिंड में भी अब तक के सर्वाधिक 68 संक्रमित नए मरीज मिले हैं. जिनकी रिपोर्ट शनिवार देर शाम जारी हुई. इसके साथ ही जिले में अब तक के कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 1,830 हो गई है, जिनमें से 204 केस एक्टिव हैं.

  • 68 नए मरीज आए सामने

शनिवार रात आई रिपोर्ट के मुताबिक भिंड जिले में संदिग्ध मरीजों की जांच रैपिड एंटीजन टेस्ट और आरटीपीसीआर के जरिए की जा रही हैं. आरटीपीसीआर जांचों में भिंड जोक से भेजे गए सैंपल में 59 संदिग्धों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पायी गई है. इनके अलावा 9 लोग रैपिड एंटीजन टेस्ट में पॉजिटिव मिले है. RTPCR रिपोर्ट्स के मुताबिक़ शनिवार को पॉजिटिव आए मरीज अलग-अलग स्थानों से है जिनके एक शख्स यूपी के जालौन जिले से है, वहीं अन्य स्थानीय लोग हैं.

कोरोना का प्रकोपः 24 घंटे में एक ही परिवार के तीन सदस्यों की मौत

  • इन इलाकों में मिले नए मरीज

भिंड में शनिवार को मिले पॉजिटिव मरीजों में 22 लोग शहर के ही विभिन्न इलाकों से हैं, वहीं मेहगांव से 1 युवक पॉजिटिव है, मेहगांव के गिज्जुर्रा से भी एक शख्स संक्रमित मिला है, गोहद से 3 मरीज, लहार नगरोटा क्षेत्र से 7, अटेर से एक युवक पॉजिटिव पाया गया है. इसके साथ ही फूप इलाके से 7 संक्रमित है, मेहगांव के गोरमी से 6 मरीज, जैतपुरा से 2 और कंहई पुरा, मेहदा रौन, चौकी, सागर, रानीपुरा, हीरापुरा, भीकमपुरा, राहवली उबरी और अडुपुरा से 1-1 संक्रमित मरीज पाया गया है. रिपोर्ट्स आने के बाद स्वास्थ्य विभाग अग्रिम प्रक्रिया में जुट गया है.

  • बढ़ी संख्या ने बढ़ाई चिंता

शनिवार को जारी हुई रिपोर्ट्स के बाद भिंड जिले में अब कुल कोरोना पॉजिटिव 1830 केस हो चुके हैं. इसके साथ ही ऐक्टिव केस की संख्या 204 हो चुकी है, हालांकि ताजा रिपोर्ट के मुताबिक 7 पुराने मरीज स्वस्थ भी हुए हैं. इस तरह मरीजों की संख्या में इजापा होने के बाद प्रशासन ने भी तय कर लिया है की अब से सोमवार से शुक्रवार शाम 6 बजे से लेकर सुबह 6 बजे तक टोटल कर्फ्यू लगाया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.