भिंड। मध्यप्रदेश में बीजेपी की जनआशीर्वाद यात्रा के साथ कांग्रेस ने जन आक्रोश यात्रा निकली थी, अब कांग्रेस के नुमाइंदे संविधान बचाने निकल पड़े हैं. पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा और कांग्रेस नेता फूल सिंह बरैया कांग्रेस की संविधान बचाओ यात्रा लेकर रविवार को भिंड के अटेर क्षेत्र में पहुंचे, जहां उन्होंने अटेर से चुनाव के दावेदार हेमंत कटारे के समर्थन में जनता के बीच विशाल जनसभा की. इस दौरान फूल सिंह बरैया ने मंच से प्रदेश के एसपी कलेक्टर को नसीहत दी है कि जनता पर अत्याचार करने वाले अधिकारी सुधर जाएं नहीं तो थाने में उल्टा लटका देंगे.
बसपा और आप से खतरा महसूस कर रही कांग्रेस: मंच सभा को संबोधित करते हुए बरैया ने लोगों से बसपा को चुनाव में वोट ना देते हुए कांग्रेस को वोट करने की अपील की है, बरैया के मुताबिक बहुजन समाजवादी पार्टी को वोट देकर बीजेपी को नहीं हराया जा सकता है, वे वोट व्यर्थ हो जाएंगे, इसलिए सभी को कांग्रेस के हक में मतदान करना होगा. वहीं उन्होंने आम आदमी पार्टी पर भी तंज कसते हुए कहा है कि एमपी में इस बार अपने वोट काटने के लिए 'आप' भी मैदान में हैं, उनके वोट बीजेपी को फायदा पहुचवायेंगे. ऐसे में जनता सोच समझ कर मतदान करें.
'हमारी सरकार में बहनों पर कंकड़ फेकने वाले का पता भी नहीं चलेगा': फूल सिंह बरैया ने मंच से बीजेपी शासन में हो रहे अत्याचार का ढिंढोरा भी पीटा उन्होंने कहा बीजेपी की सरकार में यहां लाड़ली बहना कहते हैं, वहीं मणिपुर में बहनों को नग्न कर घुमाते हैं. उन्होंने प्रदेश में शिवराज और केंद्र में मोदी को मामा कहते हुए निशाना साधा कि "इन बहनों पर इस तरह का अत्याचार हो रहा है और वे देख रहे हैं ये कायर भाई. लेकिन फूल सिंह कहता है कि हमारी बहनों की तरफ कोई कंकड़ भी फेंका तो खोपड़ा उड़ा दिया जाएगा. जिस दिन सरकार हमारी बन गई उस दिन बहनों पर कंकड़ फेकने वालों की ख़ैर नहीं होगी उनका ठिकाना नहीं होगा पता नहीं चलेगा के वे कहाँ गए. "
फूल सिंह बरैया ने पुलिस और प्रशासन दी धमकी: फूल सिंह बरैया ने अलने संबोधन में एसपी कलेक्टर तक को चेतावनी दे डाली है उन्होंने कहा कि "पुलिस सरकार की नौकर होती है, जो वे कहते हैं पुलिस वहीं करती है. लेकिन अब पुलिस के अधिकारियों कलेक्टर एसपी ये जान लें कि अभी समय है जो अत्याचार यहां की भोली भाली जनता पर किए हैं, उनकी माफी माँग लें और अपने आप को सुधार लें, नहीं तो थाने में उल्टा लटका देंगे. चाहे एसपी आए कलेक्टर आए एक भी नहीं बचेगा, कुछ ही दिन की बात है आप गिन लो उंगलियों पर. कोई गाली भी द रहा है तो लिख कर रखलो उसका नाम, क्योंकि गाली का भी हमें बदला लेना चाहिए."
पूर्व मंत्री ने किया उम्मीदवारी का इशारा: पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने अपने भाषण में अटेर की जनता को हेमंत कटारे की टिकट दावेदारी पक्की होने की बात कही उन्होंने बताया कि "रावतपुरा सरकार और पंडोखर सरकार दोनों से बात हुई उन्होंने बताया कि हेमंत को जीत का आशीर्वाद दिया है तो अब किसकी जरूरत है. जब संतों ने आशीर्वाद दे दिया है तो अब और क्या बचा है."
बीजेपी को बताया चोर पार्टी: जब उनसे मीडिया ने चर्चा के दौरान सुप्रीम कोर्ट द्वारा मध्य प्रदेश और राजस्थान की सरकार को मुफ़्त की रेवड़ियां बांटने को लेकर की गई टिप्पणी पर सवाल किया गया तो उनका कहना था कि "प्रधानमंत्री एक तरफ ईमानदार बनते हैं कि न खाऊंगा न खाने दूंगा, लेकिन दूसरी तरफ मुफ्त की रेवड़ियां खुद बंटवाने जा रहे हैं, क्योंकि अभी चुनाव आ रहे हैं. बाद में जहां रेवड़ियां पूरी खत्म हो जाएगी, उनका बयान आ जाएगा कि मुफ्क की रेवड़ियां नहीं बांटने दूंगा. इसके साथ ही बरैया ने बीजेपी पर चुटकी लेते हुए कह दिया कि "BJP चोरों की पार्टी है, उन्होंने हमारी सरकार तक चुरा ली थी."