ETV Bharat / state

मेहगांव पहुंचे कांग्रेस प्रत्याशी हेमंत कटारे ने किया शक्ति प्रदर्शन, कार्यकर्ताओं का जताया आभार - hemant katare

भिंड के मेहगांव विधानसभा पर लंबी खींचतान के बाद कांग्रेस में उपचुनाव के लिए टिकट देकर पूर्व विधायक हेमंत कटारे को मैदान में उतार दिया है, जिस पर शुक्रवार को हेमंत कटारे पहली बार टिकट मिलने के बाद मेहगांव में पहुंचे और अपने शक्ति प्रदर्शन से उपचुनाव में अपनी धमक का एहसास दिलाया.

Congress candidate Hemant Katare performed power show in Mehgaon
मेहगांव पहुंचे कांग्रेस प्रत्याशी हेमंत कटारे ने किया शक्ति प्रदर्शन
author img

By

Published : Oct 10, 2020, 6:37 AM IST

भिंड। टिकट मिलने के बाद हेमंत कटारे पहली बार मेहगांव पहुंचे, तो उनके साथ 1000 वाहनों के काफिले ने शक्ति प्रदर्शन किया. वहीं कार्यकर्ताओं से मुलाकात के लिए सभा भी आयोजित हुई. जिसमें करीब 5000 कार्यकर्ता और समर्थक की भीड़ जुटी. यह शक्ति प्रदर्शन हेमंत कटारे ने तब किया जब बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा और मध्य प्रदेश में सत्ता का तख्तापलट करने वाले राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया भी मेहगांव में ही थे, लेकिन कटारे का शक्ति प्रदर्शन बीजेपी के कार्यक्रमों पर भारी नजर आया.

मेहगांव में हेमंत कटारे ने किया शक्ति प्रदर्शन

इतना ही नहीं मेहगांव जाते समय तो ज्योतिरादित्य सिंधिया की पांच गाड़ियों का काफिला हेमंत कटारे के शक्ति प्रदर्शन में उनके काफिले में ही फंस गया और जाम से बाहर निकलने के लिए सिंधिया को काफी समय लगा.

इस दौरान हेमंत के समर्थक सिंधिया के सामने से गुजरते समय कांग्रेस और हेमंत कटारे जिंदाबाद के नारे लगाते नजर आए. कार्यकर्ता सभा में भी हेमंत के समर्थन में कई हस्तियां मौजूद रहीं, जिनमें मिर्ची बाबा कांग्रेश के भांडेर प्रत्याशी फूल सिंह बरैया, गोहद से कांग्रेस के प्रत्याशी मेवाराम जाटव और हेमंत कटारे की माता मीरा कटारे भी मंच पर मौजूद रहे.

शक्ति प्रदर्शन पर जहां हेमंत कटारे ने मेहगांव की जनता का आभार व्यक्त किया. वहीं अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में रहे बरैया ने भी आज बहुत संभाले हुए शब्दों में संबोधन दिया. उन्होंने कार्यकर्ताओं से अपील की कि इस बार बीजेपी को जीतने से रोकना है तो ना बसपा न सपा और न निर्दलीय को वोट देना है. वोट सिर्फ कांग्रेस को जाना चाहिए.

भिंड। टिकट मिलने के बाद हेमंत कटारे पहली बार मेहगांव पहुंचे, तो उनके साथ 1000 वाहनों के काफिले ने शक्ति प्रदर्शन किया. वहीं कार्यकर्ताओं से मुलाकात के लिए सभा भी आयोजित हुई. जिसमें करीब 5000 कार्यकर्ता और समर्थक की भीड़ जुटी. यह शक्ति प्रदर्शन हेमंत कटारे ने तब किया जब बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा और मध्य प्रदेश में सत्ता का तख्तापलट करने वाले राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया भी मेहगांव में ही थे, लेकिन कटारे का शक्ति प्रदर्शन बीजेपी के कार्यक्रमों पर भारी नजर आया.

मेहगांव में हेमंत कटारे ने किया शक्ति प्रदर्शन

इतना ही नहीं मेहगांव जाते समय तो ज्योतिरादित्य सिंधिया की पांच गाड़ियों का काफिला हेमंत कटारे के शक्ति प्रदर्शन में उनके काफिले में ही फंस गया और जाम से बाहर निकलने के लिए सिंधिया को काफी समय लगा.

इस दौरान हेमंत के समर्थक सिंधिया के सामने से गुजरते समय कांग्रेस और हेमंत कटारे जिंदाबाद के नारे लगाते नजर आए. कार्यकर्ता सभा में भी हेमंत के समर्थन में कई हस्तियां मौजूद रहीं, जिनमें मिर्ची बाबा कांग्रेश के भांडेर प्रत्याशी फूल सिंह बरैया, गोहद से कांग्रेस के प्रत्याशी मेवाराम जाटव और हेमंत कटारे की माता मीरा कटारे भी मंच पर मौजूद रहे.

शक्ति प्रदर्शन पर जहां हेमंत कटारे ने मेहगांव की जनता का आभार व्यक्त किया. वहीं अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में रहे बरैया ने भी आज बहुत संभाले हुए शब्दों में संबोधन दिया. उन्होंने कार्यकर्ताओं से अपील की कि इस बार बीजेपी को जीतने से रोकना है तो ना बसपा न सपा और न निर्दलीय को वोट देना है. वोट सिर्फ कांग्रेस को जाना चाहिए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.