भिंड। मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान के अंतर्गत भिंड जिला मुख्यालय पर एमजेएस ग्राउंड में चम्बल संभाग का जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित हुआ. जमाखोरी प्रदेश के मुखिया CM शिवराज सिंह चौहान ने शिरकत की. कार्यक्रम की शुरुआत कन्या पूजन और दीप प्रज्वलन के साथ की गई. मंच पर पहुंचे सीएम ने अपना संबोधन के दौरान मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान की जानकारी देते हुए कहा कि, चम्बल संभाग में 38 योजनाओं में करीब 3 लाख 77 हजार लोगों को लाभ मिला है. जिसके स्वीकृति पत्र वितरण किए जा रहे हैं.
-
भिंड में मेडिकल कॉलेज की स्वीकृति दी जाएगी। यह शिक्षा के साथ चिकित्सा का भी महत्वपूर्ण स्थान होगा।
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) February 5, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
भिंड में मु.जनसेवा अभियान अंतर्गत 3.77 लाख से अधिक स्वीकृति पत्रों का वितरण एवं 397 करोड़ रुपये के 125 विकास कार्यों का भूमिपूजन व लोकार्पण किया। https://t.co/JjqZijlALN https://t.co/AiAOEYwUxu pic.twitter.com/wxkinev6Rs
">भिंड में मेडिकल कॉलेज की स्वीकृति दी जाएगी। यह शिक्षा के साथ चिकित्सा का भी महत्वपूर्ण स्थान होगा।
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) February 5, 2023
भिंड में मु.जनसेवा अभियान अंतर्गत 3.77 लाख से अधिक स्वीकृति पत्रों का वितरण एवं 397 करोड़ रुपये के 125 विकास कार्यों का भूमिपूजन व लोकार्पण किया। https://t.co/JjqZijlALN https://t.co/AiAOEYwUxu pic.twitter.com/wxkinev6Rsभिंड में मेडिकल कॉलेज की स्वीकृति दी जाएगी। यह शिक्षा के साथ चिकित्सा का भी महत्वपूर्ण स्थान होगा।
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) February 5, 2023
भिंड में मु.जनसेवा अभियान अंतर्गत 3.77 लाख से अधिक स्वीकृति पत्रों का वितरण एवं 397 करोड़ रुपये के 125 विकास कार्यों का भूमिपूजन व लोकार्पण किया। https://t.co/JjqZijlALN https://t.co/AiAOEYwUxu pic.twitter.com/wxkinev6Rs
मेडिकल कॉलेज और नगर निगम की सौगात: भिंड की धरा पर पहुंचे मुख्यमंत्री ने भिंड के लिए सौगात का पिटारा खोल दिया. सीएम ने भिंड की जानता की मांग पर जिले में मेडिकल कॉलेज और भिंड को नगर निगम बनाए जाने की स्वीकृति की घोषणा कर दी. उन्होंने कहा कि, जब मेडिकल कॉलेज बनता है तो सिर्फ़ कॉलेज नहीं बल्कि अस्पताल में अभी सुविधाओं का विस्तार होता है. लोगों को बीमारियों को इलाज के भागे बेहतर व्यवस्थाएं मिलती हैं. नकारने कम बनाए जाने को लेकर भी CM ने मंच से कहा कि, भिंड की आबादी के अनुसार यहां अब नगर निगम बनाया जाना चाहिए. जल्द ही अधिकारी इससे संबंधित दस्तावेज तैयार करें.