ETV Bharat / state

कालिका देवी मंदिर में 4 लाख की चोरी का पर्दाफाश, माल के साथ आरोपी गिरफ्तार - पुलिस ने किया पर्दाफाश

भिंड में कुछ दिन पहले कालिका माता के मंदिर में चोरी हुई थी, जिसका खुलासा पुलिस ने कर दिया है. इस मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है.

Police revealed the theft in Kalika Devi temple
कालिका देवी मंदिर में चोरी का पर्दाफाश
author img

By

Published : Dec 17, 2019, 10:41 AM IST

Updated : Dec 17, 2019, 11:46 AM IST

भिंड। जिले की बघेली बहादुरपुरा स्थित मां कालिका देवी मंदिर में हुई चोरी का खुलासा पुलिस ने कर दिया है. पुलिस ने चोरी के पैसों के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. बता दें कि एसपी रुडोल्फ अल्वारेस इन दिनों जिले में धरपकड़ अभियान चला रहे हैं, जिसके तहत रौन थाना पुलिस को ये बड़ी सफलता हाथ लगी है. गौरतलब है कि बघेली बहादुरपुरा स्थित मां कालिका देवी मंदिर से 12 दिसम्बर को दानपेटी से चार लाख से अधिक रुपयों की चोरी हुई थी, जिसका खुलासा रौन पुलिस ने कर दिया है.

कालिका देवी मंदिर में चोरी का पर्दाफाश

थाना प्रभारी संजीव नयन शर्मा ने बताया कि 12 दिसंबर को कालिका मंदिर से 4 लाख से अधिक रुपयों की चोरी हुई थी, तभी से हमारी टीम मामले की बारीकी से जांच कर रही थी और आरोपी की जल्द गिरफ्तारी के लिए 5 हजार का इनाम भी घोषित किया गया था. उन्होंने बताया कि मंदिर समिति के सदस्यों से पूछताछ की गई और मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर आरोपी महिपाल सिंह तक पुलिस पहुंची. फिलहाल आरोपी महिपाल सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है. उसके पास से पैसे और चाबियों का गुच्छा भी बरामद किया गया.

भिंड। जिले की बघेली बहादुरपुरा स्थित मां कालिका देवी मंदिर में हुई चोरी का खुलासा पुलिस ने कर दिया है. पुलिस ने चोरी के पैसों के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. बता दें कि एसपी रुडोल्फ अल्वारेस इन दिनों जिले में धरपकड़ अभियान चला रहे हैं, जिसके तहत रौन थाना पुलिस को ये बड़ी सफलता हाथ लगी है. गौरतलब है कि बघेली बहादुरपुरा स्थित मां कालिका देवी मंदिर से 12 दिसम्बर को दानपेटी से चार लाख से अधिक रुपयों की चोरी हुई थी, जिसका खुलासा रौन पुलिस ने कर दिया है.

कालिका देवी मंदिर में चोरी का पर्दाफाश

थाना प्रभारी संजीव नयन शर्मा ने बताया कि 12 दिसंबर को कालिका मंदिर से 4 लाख से अधिक रुपयों की चोरी हुई थी, तभी से हमारी टीम मामले की बारीकी से जांच कर रही थी और आरोपी की जल्द गिरफ्तारी के लिए 5 हजार का इनाम भी घोषित किया गया था. उन्होंने बताया कि मंदिर समिति के सदस्यों से पूछताछ की गई और मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर आरोपी महिपाल सिंह तक पुलिस पहुंची. फिलहाल आरोपी महिपाल सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है. उसके पास से पैसे और चाबियों का गुच्छा भी बरामद किया गया.

Intro:बघेली बहादुरपुरा स्थित माँ कालिका देवी मंदिर से 12-13 दिसम्बर को दानपेटी से हुई चार लाख से अधिक रु की चोरी का खुलासा आज रौन पुलिस ने कर दिया,          रौन थाना प्रभारी संजीव नयन शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया विगत 12-13 दिसम्बर की दरम्यानि रात्रि को कालिका मंदिर में रखी दानपेटी से चार लाख से अधिक रूपये की चौरी होने की सूचना सुबह रौन पुलिस को दी जाती है, बड़़ी चौरी होने की सूचना से स्वयं थाना प्रभारी ने मौके पर पहुँचकर बारीकी से मंदिर परिसर की छानबीन की, पता चला कि तिजौरी का ताला टूटा नही और गुल्लक से चार लाख से अधिक की राशि चौरी हो जाती है। पुलिस ने फरियादी विजय बहादुर राजावत पुत्र स्व. नारायण सिंह राजावत उम्र 86 वर्ष निवासी बहादुरपुरा के आवेदन पर अपराध क्रमांक 249/19 धारा 457, 380 भादवि के तहत प्रकरण दर्ज कर विवेचना प्रारम्भ कर दी।
तो पहले महिपाल को पुलिस ने पकडक़र अपने अंदाज में पूछताछ की तो उसने ताश की पत्तों की सारा राज खोल दिया। पुलिस ने आरोपी महिपाल से चोरी किये गये चार लाख 26 हजार 580 रूपये व चाबियों का गुच्छा व सरिया जिससे आरोपी द्वारा खिडक़ी की जाली तोड़ी गई थी उससे रौन पुलिस ने बरामद कर लिया है।
Body:भिण्ड पुलिस अधीक्षक रूडोल्प अल्वारेस के द्वारा चलाये जा रहे धर पकड़ अभियान के तहत रौन थाना पुलिस को एक और बड़ी सफलता हाथ लगी । बघेली बहादुरपुरा स्थित माँ कालिका देवी मंदिर से 12-13 दिसम्बर को दानपेटी से हुई चार लाख से अधिक रु की चोरी का खुलासा आज रौन पुलिस ने कर दिया,          रौन थाना प्रभारी संजीव नयन शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया विगत 12-13 दिसम्बर की दरम्यानि रात्रि को कालिका मंदिर में रखी दानपेटी से चार लाख से अधिक रूपये की चौरी होने की सूचना सुबह रौन पुलिस को दी जाती है, बड़़ी चौरी होने की सूचना से स्वयं थाना प्रभारी ने मौके पर पहुँचकर बारीकी से मंदिर परिसर की छानबीन की, पता चला कि तिजौरी का ताला टूटा नही और गुल्लक से चार लाख से अधिक की राशि चौरी हो जाती है। पुलिस ने फरियादी विजय बहादुर राजावत पुत्र स्व. नारायण सिंह राजावत उम्र 86 वर्ष निवासी बहादुरपुरा के आवेदन पर अपराध क्रमांक 249/19 धारा 457, 380 भादवि के तहत प्रकरण दर्ज कर विवेचना प्रारम्भ कर दी। वही कप्तान साहव द्वारा आरोपी को जल्द गिरफ्तार हेतु पाँच हजार का ईनाम भी घोषित कर दिया गया था, जल्द खुलासा करने की कमान रौन थाना प्रभारी संजीव नयन शर्मा को दी, उन्होंने मुखबिर तंत्र तैयार किये, प्रथम दृष्टया में चोरी होने का शक मंदिर परिसर की कमेटी पर गया, क्योंकि तिजौरी का ताला यथावत लगा रहा और चार लाख 26 हजार 580 रूपये चौरी हो जाते हैं। पुलिस द्वारा पहले मंदिर समिति के सदस्यों से गहन पूछताछ की एवं अन्य सूत्रों से भी लगातार सूचना मिलती रही कि महिपाल सिंह राजावत पुत्र उमासिंह राजावत उम्र 36 वर्ष निवासी बहादुरपुरा द्वारा चोरी को अंजाम दिया गया, तो पहले महिपाल को पुलिस ने पकडक़र अपने अंदाज में पूछताछ की तो उसने ताश की पत्तों की सारा राज खोल दिया। पुलिस ने आरोपी महिपाल से चोरी किये गये चार लाख 26 हजार 580 रूपये व चाबियों का गुच्छा व सरिया जिससे आरोपी द्वारा खिडक़ी की जाली तोड़ी गई थी उससे रौन पुलिस ने बरामद कर लिया है।Conclusion:माँ कालिका देवी मंदिर में हुई चौरी का रौन थाना पुलिस ने किया पर्दाफाश*

एंकर - भिण्ड पुलिस अधीक्षक रूडोल्प अल्वारेस के द्वारा चलाये जा रहे धर पकड़ अभियान के तहत रौन थाना पुलिस को एक और बड़ी सफलता हाथ लगी । बघेली बहादुरपुरा स्थित माँ कालिका देवी मंदिर से 12-13 दिसम्बर को दानपेटी से हुई चार लाख से अधिक रु की चोरी का खुलासा आज रौन पुलिस ने कर दिया,          रौन थाना प्रभारी संजीव नयन शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया विगत 12-13 दिसम्बर की दरम्यानि रात्रि को कालिका मंदिर में रखी दानपेटी से चार लाख से अधिक रूपये की चौरी होने की सूचना सुबह रौन पुलिस को दी जाती है, बड़़ी चौरी होने की सूचना से स्वयं थाना प्रभारी ने मौके पर पहुँचकर बारीकी से मंदिर परिसर की छानबीन की, पता चला कि तिजौरी का ताला टूटा नही और गुल्लक से चार लाख से अधिक की राशि चौरी हो जाती है। पुलिस ने फरियादी विजय बहादुर राजावत पुत्र स्व. नारायण सिंह राजावत उम्र 86 वर्ष निवासी बहादुरपुरा के आवेदन पर अपराध क्रमांक 249/19 धारा 457, 380 भादवि के तहत प्रकरण दर्ज कर विवेचना प्रारम्भ कर दी। वही कप्तान साहव द्वारा आरोपी को जल्द गिरफ्तार हेतु पाँच हजार का ईनाम भी घोषित कर दिया गया था, जल्द खुलासा करने की कमान रौन थाना प्रभारी संजीव नयन शर्मा को दी, उन्होंने मुखबिर तंत्र तैयार किये, प्रथम दृष्टया में चोरी होने का शक मंदिर परिसर की कमेटी पर गया, क्योंकि तिजौरी का ताला यथावत लगा रहा और चार लाख 26 हजार 580 रूपये चौरी हो जाते हैं। पुलिस द्वारा पहले मंदिर समिति के सदस्यों से गहन पूछताछ की एवं अन्य सूत्रों से भी लगातार सूचना मिलती रही कि महिपाल सिंह राजावत पुत्र उमासिंह राजावत उम्र 36 वर्ष निवासी बहादुरपुरा द्वारा चोरी को अंजाम दिया गया, तो पहले महिपाल को पुलिस ने पकडक़र अपने अंदाज में पूछताछ की तो उसने ताश की पत्तों की सारा राज खोल दिया। पुलिस ने आरोपी महिपाल से चोरी किये गये चार लाख 26 हजार 580 रूपये व चाबियों का गुच्छा व सरिया जिससे आरोपी द्वारा खिडक़ी की जाली तोड़ी गई थी उससे रौन पुलिस ने बरामद कर लिया है।
*कालिका देवी की शक्ति का ही उदाहरण है कि आरोपी जल्द पकड़ा गया
कालिका देवी की शक्ति का शानदार उदाहरण देखने को मिला, क्षेत्र की जनता का विश्वास था कि एक न एक दिन मैया रानी आरोपी को जल्द पकड़वा देंगी हुआ भी वही जो मंजूर था, जी हाँ, आरोपी महिपाल को पकडऩे में रौन थाना प्रभारी संजीव नयन व इंदुर्खी चौकी प्रभारी सतेन्द्र परिहार, उपनिरीक्षक चन्द्रमोहिनी जादौन, सउनि परशुराम पाल, आरक्षक योगेन्द्र सिंह, अजय सिंह, मंगल सिंह, रविन्द्र सिंह, नकुल सिंह, केशव सिंह की अहम भूमिका रही।

वाइट - रौन थाना प्रभारी संजीव नेन शर्मा

वाइट - आरोपी चोर महिपात सिंह
Last Updated : Dec 17, 2019, 11:46 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.