भिंड। कांग्रेस नेता चौधरी राकेश सिंह चतुर्वेदी ने बीते 4 मार्च को हुई रॉकी उर्फ हरिओम गुर्जर की हत्या को लेकर रेत कंपनी के खिलाफ जन संघर्ष मंच के बैनर तले मोर्चा खोल दिया है. कांग्रेस नेता ने एक वीडियो जारी कर लोगों से 17 मार्च को होने जा रहे मेहंगाव में आंदोलन का हिस्सा बनने की अपील की है. भिंड जिले में अवैध खनन और परिवहन की बात कोई नई बात नहीं है. चार मार्च को बिना रॉयल्टी के रेत भरकर ले जा रहे ट्रैक्टर मलिक रॉकी गुर्जर नाम के युवक की हत्या हुई थी. यह पहली बार था जब हत्या करने का आरोप रेत ठेका कंपी के कर्मचारी पर लगा था. यह मामला अब तूल पकड़ चुका है, इसके बाद भी अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है.
देवेंद्र चौरसिया हत्याकांड : सुप्रीम कोर्ट की शिवराज सरकार को फटकार
कंपनी डायरेक्टरों पर केस दर्ज करने की मांग
पूर्व मंत्री ने कहा है रेत का खनन और अवैध परिवहन हो तो प्रशासन के नियम है उनके अनुसार कार्रवाई होनी चाहिए. लेकिन बाहर से आई एक ठेका कंपनी ने रेत खराब से 25 किमी आगे जाकर रॉकी की हत्या करना जघन्य अपराध है. उन्होंने कहा इस मामले में रेत कम्पनी के मालिक और डायरेक्टरों के खिलाफ मामला दर्ज होना चाहिए था लेकिन उसके खिलाफ कोई मामला दर्ज नहीं हुआ.