भिंड। कोरोना महामारी के चलते देशभर में 22 मार्च से 14 अप्रैल तक 21 दिन के लिए लॉक डाउन किया गया था, जिसे बढ़ा कर अब 3 मई कर दिया गया है. जिससे एक बार फिर लोगों के सामने रोजी-रोटी का संकट आ गया है. भिंड जिले की महिलाओं का कहना है कि जनधन खातों में आने वाले 500 रुपए से घर नहीं चलाया जा सकता. ये जनधन मरहम कितने दिन तकलीफ दूर कर सकेगी. हालांकि इस संकट की घड़ी में केंद्र सरकार ने आम लोगों के हितों को ध्यान में रखते हुए पहले से ही 3 महीने का राशन और गैस सिलेंडर फ्री दे दिया था, जिससे आम लोगों की मदद हो सके.
खाते से पैसे निकालने के लिए बैंकों में लगी भीड़
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा लोगों के जनधन खातों में रुपए आने की जानकारी लगते ही बैंकों के बाहर महिलाओं की भारी भीड़ जुटने लगी और सोशल डिस्टेंस कायम रखने में परेशानी को देखते हुए प्रशासन और पुलिस ने समझाइश भी दी थी. इस दौरान नहीं मानने पर कई महिलाओं पर प्रतिबंधात्मक कार्रवाई भी की गई, जिसके बाद कुछ हद तक के वस्त्र संचालक और पुलिस द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराया गया. इसके साथ ही सभी को कानूनी कार्रवाई की चेतावनी भी दी जा रही है.
कितने दिन चलेंगे 500 रुपए
वहीं महिलाओं का कहना है कि 500 रुपए से घर नहीं चलाया जा सकता, एक महीने में 500 रुपए कितने दिन चलेंगे. महामारी से पैदा हुई बेरोजगारी में हितग्राहियों को तुरंत पैसा प्रदान करने के बाद भी प्रशासन ने कहा कि महिलाओं के सवाल एक बड़ी परेशानी की ओर इशारा जरूर कर रही हैं, क्योंकि पहले 21 दिन और अब 19 दिन के लिए लॉकडाउन से गरीब परिवार की आर्थिक स्थिति उन्हें भूखों मरने के लिए मजबूर कर रही है. ऐसे में जनधन खातों में महज 500 रुपए कितने दिन तकलीफ दूर कर सकेगी, यह सोचने वाली बात है.