ETV Bharat / state

शासकीय धन का गबन करने पर भृत्य पर मामला दर्ज, 10 लाख से अधिक राशि का हुआ गबन - शासकीय धन का गबन का मामला

शासकीय धन का गबन करने पर जनपद सीईओ नवल किशोर पाठक ने भृत्य पुष्पा के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है. लगभग 10 लाख से अधिक राशि पति के खाते में भेजकर गबन किया.

Case filed for Government money embezzlement
शासकीय धन का गबन करने पर भृत्य पर मामला दर्ज
author img

By

Published : May 3, 2020, 3:16 PM IST

भिंड। गोहद जनपद पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी नवल किशोर पाठक ने भृत्य पुष्पा देवी के खिलाफ शासकीय धन का गबन करने पर मामला दर्ज कराया है. पुष्पा देवी ने लेखा शाखा में रहकर अपने पति दिनेश सिंह के नाम पर 3 लाख 20 हजार 449 रुपये भेजे थे, जिसमें छह सचिवों को एरियर भुगतान भेजना था, लेकिन पुष्पा ने छह सचिवों की स्वीकृति के आदेश पर सातवां नाम अपने पति का जोड़कर राशि भेज दी थी. मामले के बाद नोटिस भी जारी किया गया.

पुष्पा ने राशि जमा करने के लिए 20 दिन का समय मांगा, लेकिन तय समय के बाद भी पैसा जमा नहीं कराया गया, जिसके बाद जनपद सीईओ के आवेदन की जांच कराई गई. जांच के बाद मामला दर्ज किया गया. पुष्पा देवी ने तीन से चार बार लगभग 10 लाख से अधिक राशि पति के खाते में भेजकर गबन किया, जिसकी जांच भी की जा रही है.

भिंड। गोहद जनपद पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी नवल किशोर पाठक ने भृत्य पुष्पा देवी के खिलाफ शासकीय धन का गबन करने पर मामला दर्ज कराया है. पुष्पा देवी ने लेखा शाखा में रहकर अपने पति दिनेश सिंह के नाम पर 3 लाख 20 हजार 449 रुपये भेजे थे, जिसमें छह सचिवों को एरियर भुगतान भेजना था, लेकिन पुष्पा ने छह सचिवों की स्वीकृति के आदेश पर सातवां नाम अपने पति का जोड़कर राशि भेज दी थी. मामले के बाद नोटिस भी जारी किया गया.

पुष्पा ने राशि जमा करने के लिए 20 दिन का समय मांगा, लेकिन तय समय के बाद भी पैसा जमा नहीं कराया गया, जिसके बाद जनपद सीईओ के आवेदन की जांच कराई गई. जांच के बाद मामला दर्ज किया गया. पुष्पा देवी ने तीन से चार बार लगभग 10 लाख से अधिक राशि पति के खाते में भेजकर गबन किया, जिसकी जांच भी की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.