भिंड। बहुजन समाज पार्टी द्वारा मंगलवार को एक प्रेस कांफ्रेंस रखी गई. जिसमें पार्टी के विधानसभा प्रभारी एवं सचिव डॉ. विनोद तिवारी ने कहा कि लहार विधानसभा क्षेत्र में भाजपा व कांग्रेस रेत का खेलने में लगे हुए हैं. लेकिन क्षेत्र की जनता की समस्याओं पर किसी का ध्यान नहीं है. उन्होंने कहा कि फिलहाल जनता विद्युत के बढ़े हुए बिजली बिलों से परेशान है. जिसको विरोध में बहुजन समाज पार्टी 23 सितंबर को रैली निकालेगी. दबोह में नायाब तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा जाएगा.
डॉ. विनोद तिवारी ने कहा कि यदि बिजली बिल समस्याओं का निराकरण 15 दिन में नहीं किया जाता है तो बहुजन समाज पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा एक उग्र आंदोलन किया जाएगा. उन्होंने कहा कि बसपा उपचुनाव की सभी 28 सीटों पर चुनाव लड़ेगी और 10 से 15 सीटें जीतेगी. आगामी नगर परिषद का चुनाव को लेकर उन्होंने कहा कि पार्टी ने टिकिट दिया तो जरूर लड़ेंगे. लेकिन फिलहाल जनता की समस्याओं को दूर करना है.