ETV Bharat / state

....नहीं तो शहर की सबसे ऊंची बिल्डिंग पर लटका दूंगा-अधिकारियों पर बरसे बसपा विधायक - एमपी लेटेस्ट न्यूज

भिंड में सड़क मरम्मत के नाम पर हो रहे घटिया काम को देख स्थानीय विधायक संजीव सिंह कुशवाह भड़क गए. काम का निरीक्षण करने पहुंचे बसपा विधायक ने इंजीनियर और ठेकेदार को धमकी भरे लहजे में कहा कि अगर काम ढंग से नहीं हुआ तो शहर की सबसे ऊंची बिल्डिंग पर लटका दूंगा. (BSP MLA furious over poor construction)

BSP MLA furious over poor construction
अधिकारियों पर बरसे बसपा विधायक
author img

By

Published : Jan 29, 2022, 6:35 PM IST

भिंड। शहर में आरओ वॉटर लाइन कार्य के बाद खोदी गयी सड़कों के मरम्मत का कार्य चल रहा है, जिसका निरीक्षण करने भिंड से बसपा विधायक पहुंचे. इस दौरान घटिया निर्माण देख कर विधायक संजीव सिंह कुशवाह ने ठेकेदारों की क्लास लगाई. विधायक कुशवाह ने मौक़े पर मौजूद नपा इंजिनियरों पर नाराज़गी ज़ाहिर करते हुए चेतावनी दी कि अगर काम समय पर और ठीक से नहीं हुआ तो वे शहर की सबसे ऊंची बिल्डिंग पर ले जाकर लटका देंगे.

एक्शन में बसपा विधायक!
भिंड शहर में बीते दो सालों से टाटा कंपनी द्वारा आरओ वॉटर प्रोजेक्ट के तहत लाइन बिछाने का कार्य चल रहा है, लेकिन इस कार्य के लिए खोदी गयी सड़कों का मरम्मत कार्य महीनों से अधूरा पड़ा हुआ. मरम्मत के काम के गुणवत्ताहीन होने की शिकायत कई बार स्थानीय लोगों द्वारा की गयी है, इसे लेकर शनिवार को स्थानीय विधायक संजीव सिंह कुशवाह हाउसिंग कॉलोनी में चल रहे काम का निरीक्षण करने पहुंंचे और कुदाल उठाकर खुद सड़क खोद डाली, जो आसानी से निकल गई, जिसके बाद बसपा विधायक ने ठेकेदार की जमकर क्लास लगाई.

अधिकारियों पर बरसे बसपा विधायक
मरम्मत काम में अनियमितता देख भड़के एमएलए साहब
मरम्मत कार्य का हाल देख कर विधायक ने नाराज़गी ज़ाहिर की. उन्होंने पूछा कि यह सड़क कितने दिन चलेगी. इस पर नगर पालिका अधिकारियों ने सफ़ाई देते हुए कहा कि यह दो दिन पहले ही डाली गयी है. विधायक ने इस पर जवाब दिया कि सीसी रोड एक रात में सेट हो जाती है, इस तरह का घटिया निर्माण नहीं चलेगा. हम भुगतान पूरा करेंगे तो काम सही होना चाहिए. अगर आप सोच रहे हो कि ऐसा काम करके निकल जाएंगे तो ये नहीं होगा.

देश के लिए कलंक और समाज के लिए कैंसर हैं मुन्नवर राणा जैसे लोग,MP के मंत्री विश्वास सारंग का बयान

'नहीं तो शहर की सबसे ऊंची बिल्डिंग पर लटका दूंगा'
शहर में चल रहे मरम्मत और विकास कार्य को लेकर विधायक ने कहा कि विधानसभा में भी नगरपालिका से शहर की हर गली में हुए कार्य की जानकारी लूंगा. घटिया निर्माण पर भड़के विधायक ने टाटा संस को कठघरे में खड़ा करने और जेल भिजवाने की बात कही. साथ ही ठेकेदारों और नगर पालिका के इंजीनियर को सख़्त लहजे में वॉर्निंग देते हुए कहा कि मेरे बताए समय तक काम सही तरीक़े से पूरा हो जाना चाहिए, नहीं तो शहर की सबसे ऊंची बिल्डिंग पर लटका दूंगा.

पहले भी लगाई है फटकार
गौरतलब है कि इससे पहले भी शहर के गौरी किनारे बनाए जा रहे ओपन जिम का कुछ महीनों पहले विधायक निरीक्षण करने पहुंचे थे. उस दौरान भी उन्होंने लात मारकर घटिया निर्माण से तैयार पिलर को गिराया था. और बाद में अधिकारियों को इसे लेकर चेताया था. बावजूद इसके एक बार फिर नगर पालिका की कार्यप्रणाली सवालों के घेरे में आ गयी है. (BSP MLA furious over poor construction)

भिंड। शहर में आरओ वॉटर लाइन कार्य के बाद खोदी गयी सड़कों के मरम्मत का कार्य चल रहा है, जिसका निरीक्षण करने भिंड से बसपा विधायक पहुंचे. इस दौरान घटिया निर्माण देख कर विधायक संजीव सिंह कुशवाह ने ठेकेदारों की क्लास लगाई. विधायक कुशवाह ने मौक़े पर मौजूद नपा इंजिनियरों पर नाराज़गी ज़ाहिर करते हुए चेतावनी दी कि अगर काम समय पर और ठीक से नहीं हुआ तो वे शहर की सबसे ऊंची बिल्डिंग पर ले जाकर लटका देंगे.

एक्शन में बसपा विधायक!
भिंड शहर में बीते दो सालों से टाटा कंपनी द्वारा आरओ वॉटर प्रोजेक्ट के तहत लाइन बिछाने का कार्य चल रहा है, लेकिन इस कार्य के लिए खोदी गयी सड़कों का मरम्मत कार्य महीनों से अधूरा पड़ा हुआ. मरम्मत के काम के गुणवत्ताहीन होने की शिकायत कई बार स्थानीय लोगों द्वारा की गयी है, इसे लेकर शनिवार को स्थानीय विधायक संजीव सिंह कुशवाह हाउसिंग कॉलोनी में चल रहे काम का निरीक्षण करने पहुंंचे और कुदाल उठाकर खुद सड़क खोद डाली, जो आसानी से निकल गई, जिसके बाद बसपा विधायक ने ठेकेदार की जमकर क्लास लगाई.

अधिकारियों पर बरसे बसपा विधायक
मरम्मत काम में अनियमितता देख भड़के एमएलए साहब
मरम्मत कार्य का हाल देख कर विधायक ने नाराज़गी ज़ाहिर की. उन्होंने पूछा कि यह सड़क कितने दिन चलेगी. इस पर नगर पालिका अधिकारियों ने सफ़ाई देते हुए कहा कि यह दो दिन पहले ही डाली गयी है. विधायक ने इस पर जवाब दिया कि सीसी रोड एक रात में सेट हो जाती है, इस तरह का घटिया निर्माण नहीं चलेगा. हम भुगतान पूरा करेंगे तो काम सही होना चाहिए. अगर आप सोच रहे हो कि ऐसा काम करके निकल जाएंगे तो ये नहीं होगा.

देश के लिए कलंक और समाज के लिए कैंसर हैं मुन्नवर राणा जैसे लोग,MP के मंत्री विश्वास सारंग का बयान

'नहीं तो शहर की सबसे ऊंची बिल्डिंग पर लटका दूंगा'
शहर में चल रहे मरम्मत और विकास कार्य को लेकर विधायक ने कहा कि विधानसभा में भी नगरपालिका से शहर की हर गली में हुए कार्य की जानकारी लूंगा. घटिया निर्माण पर भड़के विधायक ने टाटा संस को कठघरे में खड़ा करने और जेल भिजवाने की बात कही. साथ ही ठेकेदारों और नगर पालिका के इंजीनियर को सख़्त लहजे में वॉर्निंग देते हुए कहा कि मेरे बताए समय तक काम सही तरीक़े से पूरा हो जाना चाहिए, नहीं तो शहर की सबसे ऊंची बिल्डिंग पर लटका दूंगा.

पहले भी लगाई है फटकार
गौरतलब है कि इससे पहले भी शहर के गौरी किनारे बनाए जा रहे ओपन जिम का कुछ महीनों पहले विधायक निरीक्षण करने पहुंचे थे. उस दौरान भी उन्होंने लात मारकर घटिया निर्माण से तैयार पिलर को गिराया था. और बाद में अधिकारियों को इसे लेकर चेताया था. बावजूद इसके एक बार फिर नगर पालिका की कार्यप्रणाली सवालों के घेरे में आ गयी है. (BSP MLA furious over poor construction)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.