भिंड। जिले के गुरीखा गांव में यात्री बस और ट्रक की जबरदस्त भिड़ंत हो गई. घटना में कई लोग घायल बताए जा रहे हैं. 15-16 से अधिक लोगों की हालत गंभीर की बताई जा रही है. जानकारी के बाद मौके पर पुलिस और एम्बुलेंस पहुंची, जहां से सभी घायलों को ग्वालियर रेफर किया गया है. बता दें कि बस ग्वालियर से भिंड जा रही थी. एक्सीडेंट के बाद ट्रक खाईं में पलट गया, घटना मालनपुर थाना इलाके के गुरीखा गांव के पास की बताई जा रही है.
-
Bhind Road Acident: बस और ट्रक की भिड़ंत के बाद खाईं में गिरा ट्रक, हादसे में 40 से ज्यादा यात्री घायल pic.twitter.com/zmgooHSFeF
— ETVBharat MadhyaPradesh (@ETVBharatMP) September 14, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Bhind Road Acident: बस और ट्रक की भिड़ंत के बाद खाईं में गिरा ट्रक, हादसे में 40 से ज्यादा यात्री घायल pic.twitter.com/zmgooHSFeF
— ETVBharat MadhyaPradesh (@ETVBharatMP) September 14, 2022Bhind Road Acident: बस और ट्रक की भिड़ंत के बाद खाईं में गिरा ट्रक, हादसे में 40 से ज्यादा यात्री घायल pic.twitter.com/zmgooHSFeF
— ETVBharat MadhyaPradesh (@ETVBharatMP) September 14, 2022
खचाखच भरी थी बस: घटना जिले के मालनपुर थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग 719 पर गुरीखा गांव की है. यात्रियों को भरकर ग्वालियर ले जा रही यात्री बस सुबह गोहद से निकलकर गुरीखा मोड़ पर मालनपुर की ओर से आए ट्रक से जा भिड़ी. हादसे के दौरान बस खचाखच भरी थी. यात्री बस में सवार 30-35 यात्रियों को चोट आई है. 15-16 यात्री गंभीर घायल बताए जा रहे हैं.
Ujjain Accident News: पानी में डूबने से तीन बच्चो की मौत, गांव में पसरा मातम
एक डॉक्टर के भरोसे मरीज: कुछ प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि, घटना के बाद घायलों को मालनपुर स्वास्थ केंद्र ले जाया गया था. यहां इमरजेंसी डॉक्टर उपलब्ध ना होने की वजह से शासकीय अस्पताल बंद मिला. ऐसे में सभी घायल यात्रियों को इलाज के लिए ग्वालियर ले जाया गया. इस संबंध में जब जानकारी लेने के लिए गोहद बीएमओ डॉक्टर आलोक शर्मा से बात की गई तो उन्होंने बताया कि, दो घायलों को गोहद अस्पताल लाया गया था. दोनों का इलाज जारी है. मालनपुर के सम्बंध में कहा कि, वहां पदस्थ डॉक्टर से बात हुई है. 25 यात्री अस्पताल पहुंचे थे. समय के अभाव को देखते हुए सभी घायल यात्रियों को पुलिस और एम्बुलेंस की मदद से ग्वालियर इलाज के लिए भेज दिया गया है.