भिंड। मेहगांव में रफ्तार के कहर ने एक युवक की जान ले ली है. मेहगांव तिराहे पर भिंड की ओर से आ रही तेज रफ्तार अनियंत्रित वैन ने सड़क किनारे लगे अंडे के ठेले में टक्कर मार दी. हादसे में एक शख्स की मौत हो गई, वहीं एक व्यक्ति घायल हो गया है(Bhind high speed car collided with handcart). घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
तेज रफ्तार ने ली जान: पहले ही ठंड और कोहरे की वजह से प्रशासन इस मौसम में वाहनों को धीमी रफ्तार में चलाने की सलाह देता है, लेकिन लोग सकरे इलाकों में भी रफ्तार का शौक रखते हैं. इसी के चलते जिले के मेहगांव कस्बे में एक गंभीर हादसा हो गया. कस्बे के मेहगांव तिराहा पर हर रोज सड़क किनारे हथठेला वाले अपनी रेहड़ी लगाते हैं. कई बार अतिक्रमण के रूप में लगी इन रेहड़ियों को हटवाया भी जा चुका है, लेकिन फुटपाथ दुकानदार इससे बाज नहीं आते और हादसों का शिकार हो जाते हैं.
तेज रफ्तार की वजह से हुआ हादसा: बताया जा रहा है कि मेहगांव तिराहा पर राकेश बाथम प्रतिदिन अंडे का ठेला लगता था. जिस पर इन दिनों ग्राहकों की भीड़ लगती है. यह वह इलाका है जहां से भारी संख्या में वाहनों का आवागमन रहता है. इनकी रफ्तार काफी तेज होती है(Bhind road accident). ऐसी ही तेज रफ्तार वैन अनियंत्रित हो कर राकेश के अंडे के ठेले से जा टकराई. हादसे में ठेला तो चकनाचूर हो ही गया साथ ही दुकानदार राकेश भी गंभीर रूप से घायल हो गया. वहीं पास ही ठेले पर खड़े वार्ड 4 के रहने वाले कादर खान नाम के युवक की भी वैन की चपेट में आने से मौके पर ही मौत हो गई. इधर घटना के बाद कार चालक मौके से फरार हो गया है.
Rewa Aircraft Crash राज्य सरकार ने दिए जांच के आदेश, मुंबई की टेक्निकल टीम करेगी जांच
थाने से 100 मीटर पर हुई घटना: घटना मेहगांव थाने से महज 100 मीटर की दूरी पर घटी थी. जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मेहगांव अस्पताल भेज दिया है, और अज्ञात चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.