ETV Bharat / state

Panchayat Election repolling : सोमवार को मिहोना की पचोखरा पंचायत में फिर से होगा मतदान, सामने आयी हैं शिकायतें

भिंड जिले में शनिवार के हुए पंचायत चुनाव के मतदान में दिनभर हिंसा और पोलिंग बूथ पर गड़बड़ियों की शिकायतें आई हैं. ऐसे में पचोखरा पंचायत के लिए रिपोल कराने का निर्णय लिया गया है. यहां दोबारा मतदान सोमवार को कराया जाएगा. (MP Panchayat Election 2022)

Panchayat Election repolling
सोमवार को मिहोना की पचोखरा पंचायत में फिर से होगा मतदान
author img

By

Published : Jun 26, 2022, 12:37 PM IST

भिंड। पंचायत चुनाव के प्रथम चरण के मतदान में भिंड ज़िले में कई जगह से हिंसा और चुनाव प्रभावित करने की खबरें और तस्वीरें आयी हैं. ऐसे में अब मिहोना रौन क्षेत्र के ग्राम पचोखरा में रिपोलिंग होगी. यहां पीठासीन अधिकारी द्वारा शिकायत दर्ज कराई गयी है कि मतदान केंद्र पर अज्ञात बदमाशों द्वारा केंद्र में प्रवेश कर मतपत्र लूट कर पेटियों में डाले गए थे.

भिंड में असनेट, लपवाह समेत अलग-अलग क्षेत्रों में फायरिंग: इसके अलावा कनहिपुरा में भी हिंसा की तस्वीरें सामने आती रहीं. इसके बाद भी प्रशासन द्वारा शांतिपूर्ण चुनाव सम्पन्न कराने के दावे किए जाते रहे. लेकिन, देर रात के हुई एक शिकायत के बाद प्रशासन के दावे हवा हो गए हैं.

MP Panchayat Election 2022: हिंसा के बीच पहला चरण खत्म, भिंड में हवाई फायरिंग पथराव, दतिया में बैलेट बॉक्स लूटा

जानकारी के मुताबिक़ एक पीठासीन अधिकारी ने शिकायत दर्ज करायी है कि, शनिवाार को पचोखरा गांव में पोलिंग बूथ क्रमांक 52 पर दोपहर करीब ढाई बजे तीन से चार युवक आए. उन्होंने फर्जी मतदान करने के लिए पीठासीन अफसर से कहा इसके बाद जब पीठासीन अफसर ने विरोध करते हुए धमकाया तो उन्होंने धमकाते हुए मतपत्र छीन लिए. कई मतपत्रों पर सील लगाते हुए मतपेटी में वोट डाले इस दौरान कुछ मतपत्रों को फाड़ भी दिया. युवकों के निकालने पर इसकी सूचना पुलिस को दी गयी.

सोमवार को होगा मतदान: पोलिंग बूथ के इस घटनाक्रम के सम्बंध में अब निर्वाचन अधिकारियों ने विचार विमर्श के बाद पचोखरा पंचायत के लिए रिपोल कराने का निर्णय लिया. यहां दोबारा मतदान सोमवार को कराया जाएगा. इसके लिए दिशा निर्देश भी दे दिए गए हैं.(repolling for Pchokhara Panchayat)

भिंड। पंचायत चुनाव के प्रथम चरण के मतदान में भिंड ज़िले में कई जगह से हिंसा और चुनाव प्रभावित करने की खबरें और तस्वीरें आयी हैं. ऐसे में अब मिहोना रौन क्षेत्र के ग्राम पचोखरा में रिपोलिंग होगी. यहां पीठासीन अधिकारी द्वारा शिकायत दर्ज कराई गयी है कि मतदान केंद्र पर अज्ञात बदमाशों द्वारा केंद्र में प्रवेश कर मतपत्र लूट कर पेटियों में डाले गए थे.

भिंड में असनेट, लपवाह समेत अलग-अलग क्षेत्रों में फायरिंग: इसके अलावा कनहिपुरा में भी हिंसा की तस्वीरें सामने आती रहीं. इसके बाद भी प्रशासन द्वारा शांतिपूर्ण चुनाव सम्पन्न कराने के दावे किए जाते रहे. लेकिन, देर रात के हुई एक शिकायत के बाद प्रशासन के दावे हवा हो गए हैं.

MP Panchayat Election 2022: हिंसा के बीच पहला चरण खत्म, भिंड में हवाई फायरिंग पथराव, दतिया में बैलेट बॉक्स लूटा

जानकारी के मुताबिक़ एक पीठासीन अधिकारी ने शिकायत दर्ज करायी है कि, शनिवाार को पचोखरा गांव में पोलिंग बूथ क्रमांक 52 पर दोपहर करीब ढाई बजे तीन से चार युवक आए. उन्होंने फर्जी मतदान करने के लिए पीठासीन अफसर से कहा इसके बाद जब पीठासीन अफसर ने विरोध करते हुए धमकाया तो उन्होंने धमकाते हुए मतपत्र छीन लिए. कई मतपत्रों पर सील लगाते हुए मतपेटी में वोट डाले इस दौरान कुछ मतपत्रों को फाड़ भी दिया. युवकों के निकालने पर इसकी सूचना पुलिस को दी गयी.

सोमवार को होगा मतदान: पोलिंग बूथ के इस घटनाक्रम के सम्बंध में अब निर्वाचन अधिकारियों ने विचार विमर्श के बाद पचोखरा पंचायत के लिए रिपोल कराने का निर्णय लिया. यहां दोबारा मतदान सोमवार को कराया जाएगा. इसके लिए दिशा निर्देश भी दे दिए गए हैं.(repolling for Pchokhara Panchayat)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.