भिंड। जिले के मेहगांव में पदस्थ नगर परिषद सीएमओ का एक वीडियो सामने आया है. इसने उन्होंने राजस्व अधिकारियों पर घूस मांगने का आरोप लगाया है. वीडियो में सीएमओ कहते नजर आ रहे हैं कि एसडीएम ने प्रतिवेदन बनाने के लिए पैसों की डिमांड की वहीं राजस्व में कोई काम बिना पैसों के नहीं होता. हालांकि जब हमने उनसे इस संबंध में सवाल किया किया तो उन्होंने इस वीडियो को कूटरचित बताया है.
बिना पैसों के नहीं होता राजस्व का काम: सीएमओ द्वारिका प्रशाद से बातचीत के दौरान किसी व्यक्ति ने उनका वीडियो बना लिया इस वीडियो में मेहगांव में चल रहे विकास कार्यों में रोड़ा बन रहे सीमांकन की चर्चा करते हुए सीएमओ का कहना था कि, कोई काम करना चाहो तो सीमांकन के चक्कर में नहीं हो पा रहे. राजस्व विभाग में बिना पैसों के लेनदेन कोई काम नहीं होता है.
पैसों का इशारा: इस 30 सेकंड के वीडियो में सीएमओ यह कहते नजर आ रहे हैं कि, 4-5 काम कराने हैं, लेकिन सीमांकन के चक्कर में अटके हैं, मंत्री जी (ओपीएस भदौरिया) से कहा था कि, समय निकाल कर कुछ दिन के लिए मेहगांव में ही पड़ाव डाल लो, लेकिन उन्हें समय ही नहीं है. वीडियो में इस बात पर सीएमओ हाथ से पैसों का इशारा कर कहते नजर आ रहे हैं कि, तहसीलदार और एसडीएम सब इसी के हैं. उन्होंने एक प्रतिवेदन का जिक्र करते हुए कहा कि, अभी एक प्रतिवेदन बनवाना था. तो एसडीएम से कहा वे बोले 'लाओ (हाथ से पैसों का इशारे में बताते हुए) राजस्व में बिना पैसा के तो कुछ होता ही नहीं है. बांकी खुद समझदार हो'
भिंड में उपयंत्री और सरपंच के बीच मारपीट, सब इंजीनियर ने लगाया अपहरण का आरोप, जाने क्या थी वजह
सीएमओ की सफाई: नगर परिषद सीएमओ का यह वीडियो सामने आने के बाद जब इस मामले में उनसे बात की गई तो उन्होंने अपनी सफ़ाई में कहा कि, कुछ लोग आये थे लेकिन मेहगांव के किसी राजस्व अधिकारी को लेकर मैंने कोई बात नहीं कही. मैं तो यूपी के मेरे कुछ रिश्तेदार की बात कर रहा था, लेकिन उस बात को मेहगांव से जोड़कर और बात को तोड़ मरोड़ कर वीडियो उपयोग किया गया है. जब उनसे पूछा कि आपके द्वारा ही एसडीएम से प्रतिवेदन के नाम पर पैसे मांगने की बात कही गई है तो उन्होंने कहा इस तरह की कोई बात मैंने नही कही. अब कार्रवाई का डर हो या वरिष्ठ अधिकारियों की पोल खोलने पर आगे भविष्य चिंता. सीएमओ को अपने ही भावनाओं को व्यक्त करना भारी पड़ गया है. क्योंकि मीडिया में दिए बयान और वीडियो में किया बखान दोनों ही आप में मेल नहीं खा रहे हैं.