ETV Bharat / state

Bhind SP Transfer: आचार सहिंता लगते ही भिंड एसपी का तबादला, नेता प्रतिपक्ष ने निर्वाचन आयोग से की शिकायत - नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह की शिकायत पर कार्रवाई

भिंड में लगातार बढ़ रहे क्राइम रेट और भिंड पुलिस अधीक्षक मनीष खत्री की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े होते ही उन्हें भिंड से भोपाल तबादला कर चुनावी गतिविधियों से फ़िलहाल महरूम कर दिया गया. कुछ महीनों पहले ही आईपीएस बने मनीष खत्री बतौर एसपी भिंड में पहली पोस्टिंग पर आये थे लेकिन लगातार उनकी कार्यप्रणाली सवालों के घेरे में बनी रही जिसके चलते चुनावी दौर शुरू होते ही उनका ट्रान्सफ़र कर दिया गया है.

SP Transfer in Bhind
नेता प्रतिपक्ष की शिकायत पर भिंड एसपी का ट्रांसफर
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Oct 11, 2023, 10:54 PM IST

भिंड. जिले के एसपी मनीष खत्री पर ट्रांसफ़र की गाज गिर गई है. चुनाव की घोषणा होने के दो दिन बाद बुधवार रात अचानक उनका तबादला भोपाल पुलिस मुख्यालय कर दिया गया. इसके आदेश ग्रह विभाग द्वारा जारी कर दिए गए हैं. हाल ही में नेता प्रतिपक्ष डॉ गोविंद सिंह ने भी भिंड में एसपी पर जातिगत नियुक्तियों का आरोप लगाते हुए चुनाव आयोग से शिकायत की थी. भिंड में लगातार बढ़ रहे क्राइम रेट और भिंड पुलिस अधीक्षक मनीष खत्री की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े होते ही उन्हें भिंड से भोपाल तबादला कर चुनावी गतिविधियों से फ़िलहाल महरूम कर दिया गया. कुछ महीनों पहले ही आईपीएस बने मनीष खत्री बतौर एसपी भिंड में पहली पोस्टिंग पर आये थे लेकिन लगातार उनकी कार्यप्रणाली सवालों के घेरे में बनी रही जिसके चलते चुनावी दौर शुरू होते ही उनका ट्रान्सफ़र कर दिया गया है.

ग्रह विभाग ने राज्यपाल के निर्देश पर जबलपुर एसपी तुषार कांत विद्यार्थी और भिंड एसपी मनीष खत्री का तबादला करते हुए नयी पदस्थापना भोपाल पुलिस मुख्यालय में सहायक पुलिस महानिरीक्षक के रूप में की है. वहीं, दोनों अधिकारियों का प्रभार फिलहाल अस्थायी रूप से नयी पदस्थापना तक जिलो में पदस्थ वर्तमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षकों को दी है.

ये भी पढ़ें...


नेता प्रतिपक्ष ने की थी शिकायत: गौरतलब है कि भिंड पुलिस अधीक्षक हाल ही में ज़िले में की गई थाना प्रभारियों की पोस्टिंग को लेकर विवाद में घिरे थे. तीन हफ़्ते पहले मध्यप्रदेश विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष डॉ गोविंद सिंह ने मप्र के मुख्य चुनाव आयुक्त से चुनाव प्रभावित करने के लिए भिंड एसपी द्वारा मंत्रियों के क्षेत्र में जातिगत नियुक्तियां करने का आरोप लगाते हुए शिकायत की थी. इसमें अटेर, मेहगाँव और लहार क्षेत्र के सभी थानों के प्रभारियों की नियुक्ति पर सवाल खड़े किए थे.
नेता प्रतिपक्ष ने निर्वाचन आयोग का जताया आभार: मामले को लेकर जब नेता प्रतिपक्ष डॉक्टर गोविंद सिंह से बात की गई तो उनका कहना था कि शासकीय अधिकारी को नियम और कायदों के तहत अपनी ड्यूटी करना चाहिए, न कि किसी राजनैतिक दल के दबाव में क्योंकि सरकारें तो बदलती रहती है, अगर इस तरह का काम करता है, तो उसका परिणाम ऐसे ही भुगतना पड़ता है.

उन्होंने आगे कहा कि वे इस कार्रवाई के लिए निर्वाचन आयोग का धन्यवाद करते हैं कि उन्हें इस मामले में न्याय किया है. अब मध्य प्रदेश में लग रहा है, चुनाव निष्पक्ष होंगे और ऐसे अधिकारी जो आगे गड़बड़ करना चाहते थे. वे भी इस कार्रवाई से सतर्क हो जाएंगे. डॉक्टर गोविंद सिंह ने कहा कि भिंड एसपी द्वारा इस तरह BJP के दबाव में काम करना के जहां अरविंद भदौरिया का विधानसभा क्षेत्र रहा.

भिंड. जिले के एसपी मनीष खत्री पर ट्रांसफ़र की गाज गिर गई है. चुनाव की घोषणा होने के दो दिन बाद बुधवार रात अचानक उनका तबादला भोपाल पुलिस मुख्यालय कर दिया गया. इसके आदेश ग्रह विभाग द्वारा जारी कर दिए गए हैं. हाल ही में नेता प्रतिपक्ष डॉ गोविंद सिंह ने भी भिंड में एसपी पर जातिगत नियुक्तियों का आरोप लगाते हुए चुनाव आयोग से शिकायत की थी. भिंड में लगातार बढ़ रहे क्राइम रेट और भिंड पुलिस अधीक्षक मनीष खत्री की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े होते ही उन्हें भिंड से भोपाल तबादला कर चुनावी गतिविधियों से फ़िलहाल महरूम कर दिया गया. कुछ महीनों पहले ही आईपीएस बने मनीष खत्री बतौर एसपी भिंड में पहली पोस्टिंग पर आये थे लेकिन लगातार उनकी कार्यप्रणाली सवालों के घेरे में बनी रही जिसके चलते चुनावी दौर शुरू होते ही उनका ट्रान्सफ़र कर दिया गया है.

ग्रह विभाग ने राज्यपाल के निर्देश पर जबलपुर एसपी तुषार कांत विद्यार्थी और भिंड एसपी मनीष खत्री का तबादला करते हुए नयी पदस्थापना भोपाल पुलिस मुख्यालय में सहायक पुलिस महानिरीक्षक के रूप में की है. वहीं, दोनों अधिकारियों का प्रभार फिलहाल अस्थायी रूप से नयी पदस्थापना तक जिलो में पदस्थ वर्तमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षकों को दी है.

ये भी पढ़ें...


नेता प्रतिपक्ष ने की थी शिकायत: गौरतलब है कि भिंड पुलिस अधीक्षक हाल ही में ज़िले में की गई थाना प्रभारियों की पोस्टिंग को लेकर विवाद में घिरे थे. तीन हफ़्ते पहले मध्यप्रदेश विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष डॉ गोविंद सिंह ने मप्र के मुख्य चुनाव आयुक्त से चुनाव प्रभावित करने के लिए भिंड एसपी द्वारा मंत्रियों के क्षेत्र में जातिगत नियुक्तियां करने का आरोप लगाते हुए शिकायत की थी. इसमें अटेर, मेहगाँव और लहार क्षेत्र के सभी थानों के प्रभारियों की नियुक्ति पर सवाल खड़े किए थे.
नेता प्रतिपक्ष ने निर्वाचन आयोग का जताया आभार: मामले को लेकर जब नेता प्रतिपक्ष डॉक्टर गोविंद सिंह से बात की गई तो उनका कहना था कि शासकीय अधिकारी को नियम और कायदों के तहत अपनी ड्यूटी करना चाहिए, न कि किसी राजनैतिक दल के दबाव में क्योंकि सरकारें तो बदलती रहती है, अगर इस तरह का काम करता है, तो उसका परिणाम ऐसे ही भुगतना पड़ता है.

उन्होंने आगे कहा कि वे इस कार्रवाई के लिए निर्वाचन आयोग का धन्यवाद करते हैं कि उन्हें इस मामले में न्याय किया है. अब मध्य प्रदेश में लग रहा है, चुनाव निष्पक्ष होंगे और ऐसे अधिकारी जो आगे गड़बड़ करना चाहते थे. वे भी इस कार्रवाई से सतर्क हो जाएंगे. डॉक्टर गोविंद सिंह ने कहा कि भिंड एसपी द्वारा इस तरह BJP के दबाव में काम करना के जहां अरविंद भदौरिया का विधानसभा क्षेत्र रहा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.