भिंड। लहार सिविल अस्पताल में एक प्रसूता की मौत हो गई. यहां एक प्रसूता ने अस्पताल प्रबंधन की लापरवाही के चलते प्रसव के दौरान ही दम तोड़ दिया. घटना असवार थाना क्षेत्र के निसार गांव की है. परिवार के लोग प्रसूता को लेकर सिविल अस्पताल पहुंचे तो यहां महिला को मृत घोषित कर दिया गया. रेखा की मौत के बाद परिजनों ने हंगामा खड़ा कर दिया. प्रसूता गृह में मौजूद स्टाफ के साथ झूमा झटकी होने लगी. इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतिका के शव का पीएम किए जाने के बाद जांच शुरू कर दी है.
रास्ते में बच्चे को दिया जन्म: रेखा राठौर गर्भवती थी. प्रसूता के डिलेवरी का दर्द शुरू हुआ तो घर के सदस्यों ने जननी एक्सप्रेस को फोन लगाया. परिजनों का आरोप है कि, जननी एक्सप्रेस गांव में आई. लेकिन एम्बुलेंस उनके घर तक नहीं पहुंच सकी. इसके बाद एक लोडिंग वाहन में प्रसूता को लेकर घर के लोग लहार पहुंचे. समय पर लहार अस्पताल ना पहुंचने पर रास्ते में प्रसूता ने एक बच्चे को जन्म दे दिया, जबकि दूसरे बच्चे काे जन्म के लिए प्रसूता दर्द से कराह रही थी.
प्रसूता सहित बच्चे की मौत: किसी तरह परिजन महिला को लेकर लहार के सिविल अस्पताल पहुंचे. अस्पताल के स्टाफ को बुलाया. महिला की हालत गंम्भीर थी. यहां चिकित्सा प्रबंधन की लापरवाही उजागर हुई. महिला को स्ट्रेचर पर ले जाने की वजाय व्हील चेयर पर बैठा कर दूसरे प्रसव के लिए ले गए. डिलेवरी रूम में मौजूद स्टाफ ने प्रसूता को उचित उपचार ना देकर कुर्सी पर बैठा दिया.काफी देर तक वह कुर्सी पर बैठी रही. महिला को डिलेवरी पेन होता रहा.अंत में उचित देखभाल के अभाव में प्रसूता सहित बच्चे की मौत हो गई.