ETV Bharat / state

Bhind Hospital: अस्पताल प्रबंधन की लापरवाही, जननी एक्सप्रेस नहीं मिलने पर लोडिंग वाहन से प्रसूता को लेकर पहुंचे अस्पताल, मौत - Bhind Janani Express

मध्यप्रदेश के भिंड से दिल को दहला देने वाला मामला सामने आया है.गांव में जननी एक्सप्रेस के नहीं पहुंचने के कारण प्रसूता को लोडिंग वाहन से ले जाया गया. इस दौरान एक बच्चे का जन्म राश्ते में ही हो गया. दूसरे बच्चे को जन्म देने के लिए महिला दर्द से कराह रही थी, लेकिन स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही के चलते प्रसूता सहित बच्चे की मौत हो गई.

Bhind Janani Express
भिंड अस्पताल प्रबंधन की लापरवाही
author img

By

Published : Jul 22, 2022, 9:21 PM IST

भिंड। लहार सिविल अस्पताल में एक प्रसूता की मौत हो गई. यहां एक प्रसूता ने अस्पताल प्रबंधन की लापरवाही के चलते प्रसव के दौरान ही दम तोड़ दिया. घटना असवार थाना क्षेत्र के निसार गांव की है. परिवार के लोग प्रसूता को लेकर सिविल अस्पताल पहुंचे तो यहां महिला को मृत घोषित कर दिया गया. रेखा की मौत के बाद परिजनों ने हंगामा खड़ा कर दिया. प्रसूता गृह में मौजूद स्टाफ के साथ झूमा झटकी होने लगी. इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतिका के शव का पीएम किए जाने के बाद जांच शुरू कर दी है.

रास्ते में बच्चे को दिया जन्म: रेखा राठौर गर्भवती थी. प्रसूता के डिलेवरी का दर्द शुरू हुआ तो घर के सदस्यों ने जननी एक्सप्रेस को फोन लगाया. परिजनों का आरोप है कि, जननी एक्सप्रेस गांव में आई. लेकिन एम्बुलेंस उनके घर तक नहीं पहुंच सकी. इसके बाद एक लोडिंग वाहन में प्रसूता को लेकर घर के लोग लहार पहुंचे. समय पर लहार अस्पताल ना पहुंचने पर रास्ते में प्रसूता ने एक बच्चे को जन्म दे दिया, जबकि दूसरे बच्चे काे जन्म के लिए प्रसूता दर्द से कराह रही थी.

MP में थमे जननी एक्सप्रेस के पहिए, बकाया राशि नहीं मिलने से सेवा बंद, गर्भवती महिलाओं की बढ़ी परेशानी

प्रसूता सहित बच्चे की मौत: किसी तरह परिजन महिला को लेकर लहार के सिविल अस्पताल पहुंचे. अस्पताल के स्टाफ को बुलाया. महिला की हालत गंम्भीर थी. यहां चिकित्सा प्रबंधन की लापरवाही उजागर हुई. महिला को स्ट्रेचर पर ले जाने की वजाय व्हील चेयर पर बैठा कर दूसरे प्रसव के लिए ले गए. डिलेवरी रूम में मौजूद स्टाफ ने प्रसूता को उचित उपचार ना देकर कुर्सी पर बैठा दिया.काफी देर तक वह कुर्सी पर बैठी रही. महिला को डिलेवरी पेन होता रहा.अंत में उचित देखभाल के अभाव में प्रसूता सहित बच्चे की मौत हो गई.

भिंड। लहार सिविल अस्पताल में एक प्रसूता की मौत हो गई. यहां एक प्रसूता ने अस्पताल प्रबंधन की लापरवाही के चलते प्रसव के दौरान ही दम तोड़ दिया. घटना असवार थाना क्षेत्र के निसार गांव की है. परिवार के लोग प्रसूता को लेकर सिविल अस्पताल पहुंचे तो यहां महिला को मृत घोषित कर दिया गया. रेखा की मौत के बाद परिजनों ने हंगामा खड़ा कर दिया. प्रसूता गृह में मौजूद स्टाफ के साथ झूमा झटकी होने लगी. इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतिका के शव का पीएम किए जाने के बाद जांच शुरू कर दी है.

रास्ते में बच्चे को दिया जन्म: रेखा राठौर गर्भवती थी. प्रसूता के डिलेवरी का दर्द शुरू हुआ तो घर के सदस्यों ने जननी एक्सप्रेस को फोन लगाया. परिजनों का आरोप है कि, जननी एक्सप्रेस गांव में आई. लेकिन एम्बुलेंस उनके घर तक नहीं पहुंच सकी. इसके बाद एक लोडिंग वाहन में प्रसूता को लेकर घर के लोग लहार पहुंचे. समय पर लहार अस्पताल ना पहुंचने पर रास्ते में प्रसूता ने एक बच्चे को जन्म दे दिया, जबकि दूसरे बच्चे काे जन्म के लिए प्रसूता दर्द से कराह रही थी.

MP में थमे जननी एक्सप्रेस के पहिए, बकाया राशि नहीं मिलने से सेवा बंद, गर्भवती महिलाओं की बढ़ी परेशानी

प्रसूता सहित बच्चे की मौत: किसी तरह परिजन महिला को लेकर लहार के सिविल अस्पताल पहुंचे. अस्पताल के स्टाफ को बुलाया. महिला की हालत गंम्भीर थी. यहां चिकित्सा प्रबंधन की लापरवाही उजागर हुई. महिला को स्ट्रेचर पर ले जाने की वजाय व्हील चेयर पर बैठा कर दूसरे प्रसव के लिए ले गए. डिलेवरी रूम में मौजूद स्टाफ ने प्रसूता को उचित उपचार ना देकर कुर्सी पर बैठा दिया.काफी देर तक वह कुर्सी पर बैठी रही. महिला को डिलेवरी पेन होता रहा.अंत में उचित देखभाल के अभाव में प्रसूता सहित बच्चे की मौत हो गई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.