भिंड। ग्वालियर के एक हिस्ट्रीशीटर बदमाश का पुलिस थाने में जन्मदिन मनाया जा रहा है. एक समुदाय विशेष पर अभद्र टिप्पणी की जा रही हैं. बावजूद इसके न पुलिस उन्हें रोकने की कोशिश करती नजर आई, न ही किसी तरह की दखलअंदाजी की. सोशल मीडिया पर वायरल यह वीडियो रविवार का बताया जा रहा है. जहां ग्वालियर का हिस्ट्रीशीटर वंश प्रताप उर्फ नगद को पुलिस ने छीमका गांव पर हुए दो पक्षों के एक विवाद के सिलसिले में गोहद चौराहा पुलिस थाने में बुलाया गया था. यहीं आजाद समाज पार्टी के अध्यक्ष कमल नगर उनके समर्थक और जाटव समाज के अन्य लोग भी थाने पहुंच गए. जब नगद बाहर आया तो थाने के अंदरूनी गेट पर खड़े हो कर उसका जन्मदिन मनाया गया. ये पूरा ड्रामा पुलिस विभाग की सरकारी बिल्डिंग में पुलिस की आंखों के सामने हो रहा था, लेकिन कोई पुलिस अधिकारी या कर्मचारी इन्हें रोकने नहीं आया.
जातिगत द्वेष फैलाने के लिए दिया भड़काऊ भाषण: बात सिर्फ जन्मदिन मनाने तक नहीं रुकी. इसके बाद आजाद समाज पार्टी के अध्यक्ष कमल नागर ने एक समुदाय विशेष को लेकर अभद्र टिप्पड़ियां करते हुए जातिगत द्वेष फैलाने के लिए भड़काऊ भाषण भी दिया. दूसरे समुदाय विशेष के लोगों के प्रति अभद्र भाषा का भी उपयोग किया. इस दौरान इस हंगामे के बीच खड़े किसी व्यक्ति ने यह वीडियो बना लिया. सोमवार को इसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.
पुलिस ने दी मामले पर सफाई: इस पूरे मामले को लेकर जब गोहद एसडीओपी सौरभ कुमार से सवाल किया तो उन्होंने बताया कि "गोहद चौराहा थाना अन्तर्गत छीमका गांव के पास बने गोविंद ढाबे पर दो समुदाय के बीच नारेबाजी, विवाद और मारपीट की घटना हुई थी. इसी विवाद में एक व्यक्ति द्वारा एक राइफल लूट की वारदात को अंजाम दिया गया था. इसके बाद दोनों ही पक्ष थाने पर मामला दर्ज कराने पहुंचे थे. पुलिस ने दोनों ही पक्षों के खिलाफ आपराधिक धाराओं में मामले दर्ज किए थे. पुलिस द्वारा दर्ज मामलों में कमल नागर और वंश प्रताप उर्फ नगद के खिलाफ भी प्रकरण दर्ज किए गए थे." वहीं भिंड एसपी मनीष खत्री ने बताया कि "दोनों पक्षों में एक पक्ष के 6 और एक पक्ष के पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है. थाने पर हुए घटनाक्रम को देखते हुए वहां शामिल लोगों पर जातिगत द्वेष फैलाने को लेकर भी मामला पंजीबद्ध किया गया है."
एक आरोपी पर 11 दूसरे पर 14 मामले दर्ज: ग्वालियर के हिस्ट्रीशीटर वंश प्रताप उर्फ नगद के खिलाफ अलग-अलग थानों में 9 प्रकरण पूर्व में दर्ज थे. इसके बाद भिंड में रविवार की घटना के बाद 3 मामले और दर्ज किए गए है. आरोपी पर अब कुल 12 मामले दर्ज हो चुके हैं. समुदाय विशेष पर टिप्पणी करने वाले कमल नागर पर भी पहले से 11 पुलिस केस दर्ज थे. इसके बाद तीन नये प्रकरण दर्ज होने से उस पर भी कुल 14 मामले दर्ज हो चुके हैं. वहीं, कमल नागर द्वारा की गई बयानबाजी के बाद से पूरे गोहद इलाके में दोनों समुदाय के बीच अब तनाव की स्थिति बनी हुई है.