भिंड। बुधवार शाम मौ थाना क्षेत्र के पड़ारिया गांव के रहने वाले रतिराम प्रजापति का 14 महीने का बेटा अचानक घर के बाहर खेलते हुए गायब हो गया. बच्चे के पिता और चाचा घर में बिजली की समस्या के समाधान के लिए कहीं गए थे. इसी बीच बच्चा अचानक लापता हो गया. घरवालों ने पूरे गांव में बच्चे को ढूंढा, लेकिन वह नहीं मिला. आखिर में परिजनों ने रात 9:15 बजे पुलिस को इसकी सूचना दी. जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और बच्चे की तलाश शुरू की.
50 से ज्यादा पुलिसकर्मी पहुंचे गांवः वहीं इस घटना की जानकारी भिंड एसपी मनीष खत्री को भी दी. मामले की जानकारी मिलते ही एसपी ने साइबर सेल प्रभारी उपनिरीक्षक दीपेन्द्र यादव और उपनिरीक्षक शिवप्रताप सिंह के साथ गोहद SDOP और गोहद थाना प्रभारी को टीम के साथ मौके पर भेजा. 50 से ज्यादा पुलिसकर्मियों का फोर्स गांव पहुंचा तो देखा कि गांव में मातम पसरा हुआ था, चूंकि बच्चे का पिता रतिराम दिल्ली में गजक का व्यापारी है. परिजन बच्चे की अपहरण की आशंका जता रहे थे. इसके बाद पुलिस फोर्स ने गांव में घेराबंदी कर उसकी तलाश शुरू की. गांव का एक-एक घर और खेत खलियान सभी जगह सर्चिंग की गई.
घेराबंदी के चलते बच्चे को खेत में छोड़ गए बदमाशः देर रात एसपी मनीष खत्री भी गांव पहुंचे और पूरे ऑपरेशन का मोर्चा संभाला और सर्चिंग ऑपरेशन शुरू होने के करीब 10 घंटे बाद जाकर बच्चा देवांश गडरौली पंचायत स्थित एक खेत में बैठा मिला. ऐसे में माना जा रहा है कि पुलिस की घेराबंदी के चलते अपहरणकर्ता बच्चे को गांव से नहीं निकाल पाये और पकड़े जाने के डर से उसे छोड़ गए होंगे. हालांकि अब भी पुलिस आसपास के क्षेत्रों में आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है.
गांव वालों ने किया पुलिस का सम्मानः मासूम देवांश के मिलने पर अल सुबह पुलिस टीम ने उसे परिवार को सौंपा तो घर की महिलाएं खुशी में रुदन करने लगी. बताया जा रहा है कि बच्चे के मिलने पर अब भिंड एसपी भी दोबारा मौके पर पहुंचे हैं, जिन्होंने इस त्वरित एक्शन के लिए रात भर मेहनत करने वाली पूरी पुलिस और साइबर टीम के साथ ग्रामीणों के सहयोग के लिए बधाई दी है. वहीं ग्रामीणों ने भी एक परिवार से उसके बच्चे को वापस मिलवाने पर माला डाल कर और शॉल श्रीफल देकर पुलिस का सम्मान किया है.
बच्चे को सकुशल परिजन को सौंपाः पुलिस अधीक्षक मनीष खत्री ने बताया कि मौ थाना क्षेत्र के पड़ारिया गांव में एक 14 महीने के बच्चे के अपहरण की सूचना मिली थी. इस मामले पर साइबर सेल व थाना प्रभारी के साथ पुलिस बल ने बच्चे को 10 घंटे में ढूंढने को सफलता मिली है. उन्होंने कहा कि बच्चे को सकुशल परिजन को सौंप दिया है.