ETV Bharat / state

Bhind Crime: दो पक्षों में खूनी संघर्ष, पूर्व सरपंच के भाई समेत 6 घायल, फयरिंग भी हुई - भिंड दो पक्षों में विवाद

भिंड में दो पक्षों में विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ गया है कि दोनों पक्षों में खूनी संघर्ष हो गया. घटना में 6 लोग घायल हो गए हैं.

bhind crime news
दो पक्षों में खूनी संघर्ष
author img

By

Published : Jan 22, 2023, 9:21 PM IST

भिंड। गोहद थाना क्षेत्र में पिपरौली गांव में पूर्व सरपंच और उनके रिश्तेदारों में गोलीबारी के साथ खूनी संघर्ष हो गया. घटना में दोनों पक्षों के 6 लोग घायल हैं. जिनमें एक बच्ची को गोली लगने की सूचना है. हालांकि पुलिस गोलीबारी की घटना की बात तो स्वीकार कर रही है, लेकिन गोली लगने से किसी के घायल होने की बात से इनकार कर रही है. जानकारी के मुताबिक पिपरौली गांव में शनिवार शाम पूर्व सरपंच राकेश परिहार और उनके रिश्तेदारों में पूर्व सरपंच के खेत में मवेशी घुसने से विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ा कि रिश्तेदार संदीप परिहार और उनके परिवार ने पूर्व सरपंच और उनके परिवार पर हमला कर दिया.

घटना में 6 घायल, 2 ग्वालियर रेफर: घटना के बाद पीड़ित पक्ष गोहद पुलिस के पास FIR दर्ज कराने पहुंचे, लेकिन पुलिस ने शिकायती आवेदन लिया और अगले दिन FIR कराने की बात कही. रविवार को जब सुबह दूसरे पक्ष को इस बात को जानकारी लगी तो दोनों पक्षों में दोबारा विवाद हो गया जो खूनी संघर्ष में बदल गया. रविवार को हुए विवाद में घायल हुए सरपंच के भाई पूर्ण ने बताया की वह ग्वालियर से आया था और दूसरे पक्ष के लोगों ने उस पर फरसे से हमला किया. जिससे उसके सिर में चोट आई है. इस घटना में उसके परिवार के तीन और लोग घायल हुए हैं. वहीं दूसरे पक्ष से भी दो बच्चे घायल हुए हैं. जिन्हें इलाज के लिए ग्वालियर रैफर किया गया है.

पुलिस ने गोली लगने से घायल होने वाली बात से किया इनकार: हालांकि गोहद थाना प्रभारी से फ़ोन पर हुई बातचीत में कहना था कि दोनों पक्षों में विवाद के बाद एक पक्ष का एक्सरे कराया गया है. जिसमें कोई गोली लगने से घायल नहीं है. टीआई के मुताबिक इस पूरी घटना में गोलीबारी से पहले पत्थरबाज़ी हुई, जिसकी वजह से सभी घायल हुए हैं. एक या दो फायर हुए हैं लेकिन बाद में. घायलों का गोली से कोई संबंध नहीं है. हालांकि थाना प्रभारी गोली से घायल होने की बात से इंकार क्यों कर रहे हैं. यह बात अभी स्पष्ट नहीं हो पा रही है. फ़िलहाल घटना में घायल सभी घायलों का इलाज जारी है और पुलिस मामले में जांच कर रहे हैं.

भिंड। गोहद थाना क्षेत्र में पिपरौली गांव में पूर्व सरपंच और उनके रिश्तेदारों में गोलीबारी के साथ खूनी संघर्ष हो गया. घटना में दोनों पक्षों के 6 लोग घायल हैं. जिनमें एक बच्ची को गोली लगने की सूचना है. हालांकि पुलिस गोलीबारी की घटना की बात तो स्वीकार कर रही है, लेकिन गोली लगने से किसी के घायल होने की बात से इनकार कर रही है. जानकारी के मुताबिक पिपरौली गांव में शनिवार शाम पूर्व सरपंच राकेश परिहार और उनके रिश्तेदारों में पूर्व सरपंच के खेत में मवेशी घुसने से विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ा कि रिश्तेदार संदीप परिहार और उनके परिवार ने पूर्व सरपंच और उनके परिवार पर हमला कर दिया.

घटना में 6 घायल, 2 ग्वालियर रेफर: घटना के बाद पीड़ित पक्ष गोहद पुलिस के पास FIR दर्ज कराने पहुंचे, लेकिन पुलिस ने शिकायती आवेदन लिया और अगले दिन FIR कराने की बात कही. रविवार को जब सुबह दूसरे पक्ष को इस बात को जानकारी लगी तो दोनों पक्षों में दोबारा विवाद हो गया जो खूनी संघर्ष में बदल गया. रविवार को हुए विवाद में घायल हुए सरपंच के भाई पूर्ण ने बताया की वह ग्वालियर से आया था और दूसरे पक्ष के लोगों ने उस पर फरसे से हमला किया. जिससे उसके सिर में चोट आई है. इस घटना में उसके परिवार के तीन और लोग घायल हुए हैं. वहीं दूसरे पक्ष से भी दो बच्चे घायल हुए हैं. जिन्हें इलाज के लिए ग्वालियर रैफर किया गया है.

पुलिस ने गोली लगने से घायल होने वाली बात से किया इनकार: हालांकि गोहद थाना प्रभारी से फ़ोन पर हुई बातचीत में कहना था कि दोनों पक्षों में विवाद के बाद एक पक्ष का एक्सरे कराया गया है. जिसमें कोई गोली लगने से घायल नहीं है. टीआई के मुताबिक इस पूरी घटना में गोलीबारी से पहले पत्थरबाज़ी हुई, जिसकी वजह से सभी घायल हुए हैं. एक या दो फायर हुए हैं लेकिन बाद में. घायलों का गोली से कोई संबंध नहीं है. हालांकि थाना प्रभारी गोली से घायल होने की बात से इंकार क्यों कर रहे हैं. यह बात अभी स्पष्ट नहीं हो पा रही है. फ़िलहाल घटना में घायल सभी घायलों का इलाज जारी है और पुलिस मामले में जांच कर रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.