भिंड। जिले की नयागांव पुलिस ने वन विभाग के साथ मिलकर तस्करी किए जा रहे बारहसिंघा की सींग बरामद की है. पुलिस ने तस्करी में उपयुक्त कार के साथ अवैध बंदूक और कारतूस भी बरामद किए हैं, लेकिन आरोपी तस्कर भागने में सफल रहे जिसकी तलाश की जा रही है.
जानकारी के मुताबिक वन विभाग को सूचना मिली थी कि उत्तर प्रदेश से भिंड ज़िले में बारहसिंघा के सींग की तस्करी की जा रही है. बुधवार को मुखबिर से सूचना मिलने पर वन विभाग के गश्ती दल ने पुलिस को सूचित किया. इस पर नयागांव पुलिस ने चेकिंग लगा दी, इसी दौरान कोट के शासकीय स्कूल के पास एक कार जिसमें कोट निवासी आरोपी पिंटू शर्मा सवार था रोक कर जांच की गयी तो कार से बारहसिंघा की सींग बरामद हुई.
पुलिस को चकमा देकर आरोपी फरार: इस पूरी कार्रवाई के दौरान आरोपी पिंटू शर्मा पुलिस को झांसा देकर मौके से फरार होने में सफल हो गया. वहीं, कुछ ही समय पर वन विभाग का अमला पहुंचा जिसने बारहसिंघा की सींग को अपने कब्जे में ले लिया. वहीं, अवैध बंदूक और 15 कारतूस जिंदा राउंड पुलिस ने ज़ब्त कर लिए. पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी गयी है.