ETV Bharat / state

हत्या के आरोपियों का मकान तोड़ने पहुँचा अमला, छज्जे तक सिमटी कार्रवाई - कार्रवाई पर नगर परिषद सीएमओ योगेंद्र तोमर ने दी सफाई

भिंड के महगांव में हत्या के आरोपी के घर पर प्रशासन का बुल्डोजर चला. लेकिन कार्रवाई चंद मिनटों में ही पूरी हो गई और सिर्फ छज्जा गिराकर मशीन को रोक दिया गया. इस पूरे मामले पर वरिष्ठ अधिकारी कुछ भी बोलने से बचते नजर आए.

Bulldozer at house of killer in Bhind
भिंड में हत्यारोपी के घर पर चला बुल्डोजर
author img

By

Published : Mar 27, 2022, 5:51 PM IST

भिंड। दो दिन मेहंगाव में ज्वेलर्स राधे सोनी परिवार द्वारा गोस्वामी परिवार पर फ़ायरिंग कर एक की हत्या और 4 सदस्यों को घायल कर फरार हो जाने के बाद पुलिस और प्रशासन मेहंगाव स्थित सोनी परिवार के घर पहुँचा और आरोपियों पर दबाव बनने के लिए मकान तोड़ने की कार्रवाई शुरू कर दी. लेकिन यह कार्रवाई महज मकान के छज्जे तक ही सिमट गयी.

विवाद में गोलीबारी, तेजाब भी फेंका: शुक्रवार को मेहंगाव स्थित ज्वेलर्स राधेश्याम सोनी और आइसक्रीम व्यवसायी ओम प्रकाश गोस्वामी के परिवार आपस में घर के बाहर आइसक्रीम ठेला खड़े करने को लेकर भिड़ गए थे. विवाद इतना बढ़ा कि सोनी ने परिवारजनों के साथ गोस्वामी परिवार पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी, साथ ही तेजाब भी फेंका. इस पूरे घटनाक्रम में ओम प्रकाश की गोली लगने से मौत हो गयी थी, वहीं परिवार के 3 सदस्य गोली लगने से घायल और एक तेजाब से झुलस गया. इस घटना के बाद आरोपी सोनी परिवार के लोग फरार हो गए.

Administration demolished visor of killer's house
प्रशासन ने हत्यारोपी के घर का छज्जा गिराया

मकान तोड़ने पहुँचा अमला, छज्जा गिराकर रुका: इस पूरी घटना को लेकर मेहंगाव में रोष व्याप्त हो रहा था, जिसे देखते हुए रविवार दोपहर कलेक्टर और एसपी मय नगर परिषद के अमले के साथ बुल्डोजर लेकर सदर बाजार स्थित आरोपी राधेश्याम सोनी के घर पहुँचे. आसपास की सभी दुकानों को खाली कराया गया और छज्जा गिराने के लिए JCB चलाई गयी, लेकिन कार्रवाई चंद मिनटों में थोड़ी सी तोड़फोड़ के बाद मशीन को रोक दिया गया.

City Council CMO Yogendra Tomar clarified on action
कार्रवाई पर नगर परिषद सीएमओ योगेंद्र तोमर ने दी सफाई

सीएमओ बोले, अवैध निर्माण पर हुई कार्रवाई: मीडिया में मामला उछलते ही वरिष्ठ अधिकारियों ने इसपर बोलने से मना कर दिया. वहीं नगर परिषद सीएमओ योगेंद्र तोमर का कहना है कि यह कार्रवाई अतिक्रमण को लेकर की गयी है. मकान का अवैध निर्माण किया गया था, इसलिए फिलहाल छज्जा तोड़ा गया है. इसका हत्या मामले से कोई सम्बंध नही है, आगे की कार्रवाई शासन के निर्देश पर की जाएगी. अब अधिकारी इसे एंटी माफिया कार्रवाई कहने से बचते नजर आ रहे हैं. फिलहाल माना जा रहा है कि हत्या मामले में सभी आरोपी जल्द सरेंडर कर सकते हैं, इसी वजह से यह कार्रवाई बीच में रोकी गयी है.

भिंड। दो दिन मेहंगाव में ज्वेलर्स राधे सोनी परिवार द्वारा गोस्वामी परिवार पर फ़ायरिंग कर एक की हत्या और 4 सदस्यों को घायल कर फरार हो जाने के बाद पुलिस और प्रशासन मेहंगाव स्थित सोनी परिवार के घर पहुँचा और आरोपियों पर दबाव बनने के लिए मकान तोड़ने की कार्रवाई शुरू कर दी. लेकिन यह कार्रवाई महज मकान के छज्जे तक ही सिमट गयी.

विवाद में गोलीबारी, तेजाब भी फेंका: शुक्रवार को मेहंगाव स्थित ज्वेलर्स राधेश्याम सोनी और आइसक्रीम व्यवसायी ओम प्रकाश गोस्वामी के परिवार आपस में घर के बाहर आइसक्रीम ठेला खड़े करने को लेकर भिड़ गए थे. विवाद इतना बढ़ा कि सोनी ने परिवारजनों के साथ गोस्वामी परिवार पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी, साथ ही तेजाब भी फेंका. इस पूरे घटनाक्रम में ओम प्रकाश की गोली लगने से मौत हो गयी थी, वहीं परिवार के 3 सदस्य गोली लगने से घायल और एक तेजाब से झुलस गया. इस घटना के बाद आरोपी सोनी परिवार के लोग फरार हो गए.

Administration demolished visor of killer's house
प्रशासन ने हत्यारोपी के घर का छज्जा गिराया

मकान तोड़ने पहुँचा अमला, छज्जा गिराकर रुका: इस पूरी घटना को लेकर मेहंगाव में रोष व्याप्त हो रहा था, जिसे देखते हुए रविवार दोपहर कलेक्टर और एसपी मय नगर परिषद के अमले के साथ बुल्डोजर लेकर सदर बाजार स्थित आरोपी राधेश्याम सोनी के घर पहुँचे. आसपास की सभी दुकानों को खाली कराया गया और छज्जा गिराने के लिए JCB चलाई गयी, लेकिन कार्रवाई चंद मिनटों में थोड़ी सी तोड़फोड़ के बाद मशीन को रोक दिया गया.

City Council CMO Yogendra Tomar clarified on action
कार्रवाई पर नगर परिषद सीएमओ योगेंद्र तोमर ने दी सफाई

सीएमओ बोले, अवैध निर्माण पर हुई कार्रवाई: मीडिया में मामला उछलते ही वरिष्ठ अधिकारियों ने इसपर बोलने से मना कर दिया. वहीं नगर परिषद सीएमओ योगेंद्र तोमर का कहना है कि यह कार्रवाई अतिक्रमण को लेकर की गयी है. मकान का अवैध निर्माण किया गया था, इसलिए फिलहाल छज्जा तोड़ा गया है. इसका हत्या मामले से कोई सम्बंध नही है, आगे की कार्रवाई शासन के निर्देश पर की जाएगी. अब अधिकारी इसे एंटी माफिया कार्रवाई कहने से बचते नजर आ रहे हैं. फिलहाल माना जा रहा है कि हत्या मामले में सभी आरोपी जल्द सरेंडर कर सकते हैं, इसी वजह से यह कार्रवाई बीच में रोकी गयी है.

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.